इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का आगाज होने में अब चंद दिनों का ही समय रह गया है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले सभी टीमें मैदान पर जमकर तैयारियां कर रही है। इन्हीं तैयारियों के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के अभ्यास का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) के एक धमाकेदार शॉट से एक बच्चा चोटिल हो जाता है। हालांकि रिंकू सिंह उस बच्चे का दिल अपने खास अंदाज से जीत लेते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रिंकू सिंह केकेआर के कैंप में बल्लेबाजी के दौरान शानदार छक्का लगाते हैं। हालांकि उनका यह शॉट एक बच्चे कि सिर पर जा लगता है। यह जानने के बाद रिंकू तुरंत बच्चे को बुलाते है और उनका हालचाल पूछते हैं। वीडियो में रिंकू सिंह सबसे पहले बच्चे से माफी मांगते हुए नजर आते हैं और उससे पूछते हैं कि गेंद कहां पर लगी। बच्चे ने जब बताया कि गेंद उसके सिर में लगी तभी पास में खड़े केकेआर के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर कोलकाता नाइट राइडर्स की कैप उसे पहना देते हैं।
कैप मिलने के बाद रिंकू बच्चे से पूछते भी हैं कि तुम्हें और कुछ चाहिए। जिस पर बच्चा रिंकू सिंह का ऑटोग्राफ कैप पर मांगता है। रिंकू भी बच्चे को खुश कर देते हैं और केकेआर की कैप पर अपना ऑटोग्राफ देते हैं। रिंकू सिंह का यह वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। रिंकू सिंह ने अपने खास अंदाज से जिस तरह से नन्हें फैन का दिल जीता वह सबको काफी रास आ रहा है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के दमपर रिंकू सिंह काफी लोकप्रिय हुए थे। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारत के लिए अपना डेब्यू करने का भी मौका मिला। रिंकू अब इस साल भी केकेआर के लिए बल्ले से धमाल मचाना चाहेंगे और टीम को तीसरी बार आईपीएल का चैंपियन बनाना चाहेंगे।