IPL 2024 : ऋषभ पंत की वापसी पर प्रशंसक ने जरूरतमंद लोगों को बांटा खाना, दिल जीतने वाला वीडियो आया सामने 

Picture Courtesy: Riseup Pant Popa Twitter Snapshots
Picture Courtesy: Riseup Pant Popa Twitter Snapshots

भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिसंबर 2022 में हुए भयानक कार एक्सीडेंट के बाद से 14 महीनों तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे हैं। हालाँकि, अब वह पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर वापसी करने को पूरी तरह से तैयार हैं जिससे उनके फैंस काफी खुश हैं। पंत के कमबैक को उनके एक फैन ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसका दिल जीतने वाला वीडियो सामने आया है।

एक्सीडेंट के बाद पंत के घुटने की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद नेशनल क्रिकेट अकादमी में उन्होंने मैदान पर फिर वापसी करने के लिए जमकर मेहनत की। हाल ही में आईपीएल 2024 के आगाज से पहले बीसीसीआई ने पंत को पूरी तरह से फिट घोषित किया था। अब पंत आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते हुए मैदान पर वापसी करेंगे।

बाएं हाथ के विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत 13 मार्च को डीसी के ट्रेनिंग कैंप में शामिल हुए और आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारी शुरू की। पंत के कमबैक से उनका एक फैन काफी ज्यादा खुश हुआ और इसका जश्न मनाने के लिए उसने 100 जरूरतमंद लोगों में खाने के पैकेट बांटे। इस वाकये के वीडियो के सामने आने के बाद सभी इस नेक काम करने वाले फैन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

आप भी देखें यह वीडियो:

"मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि यह कितना बुरा हो सकता था"- ऋषभ पंत

हाल ही में टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बात करते हुए ऋषभ पंत ने बताया कि कैसे आध्यातिमकता ने उनकी रिकवरी प्रकिया के दौरान मदद की। उन्होंने कहा,

यदि आप आध्यात्मिक हैं तो आप अधिक अनुशासित हो जाते हैं। यह एक व्यक्तिगत पसंद है। इससे मुझे खुद पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिली। जब मेरी दुर्घटना घटी, तो मुझे लगा कि किसी आध्यात्मिक चीज़ ने मुझे बचा लिया। मेरे साथ जिस तरह की दुर्घटना हुई, उसमें मेरा केवल घुटना घायल हुआ, लेकिन मैं सोच भी नहीं सकता कि यह कितना बुरा हो सकता था। डॉक्टरों ने मुझसे अंग-विच्छेदन के बारे में भी बात की थी। मैं हमेशा भगवान के बारे में सोचता था। इसने एक अलग ही नजारा पेश किया है। मैं जानता हूं कि कोई मुझ पर नजर रख रहा है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications