आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है। इसे लेकर हर दिन एक से बढ़कर एक बड़ी अपडेट्स सामने आ रही है। इसी महीने आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन भी होना है। इस ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी थी। रिलीज हुए खिलाड़ियों में एक बड़ा नाम बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का था जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रिलीज किया है। वहीं उनके रिलीज होने के बाद लगातार यह सवाल उठ रहे हैं कि उनका रिप्लेसमेंट चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कौन होगा। फैंस के इसी सवाल का जवाब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दिया है।
स्पोर्स्ट 18 से बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने चेन्नई सुपर किंग्स को सलाह देते हुए कहा कि, ‘इस फ्रेंचाइजी को ऑक्शन में रचिन रविंद्र या डैरिल मिचेल को टारगेट करना चाहिए। यह दोनों खिलाड़ी स्टोक्स के रिप्लेसमेंट हो सकते हैं। चेन्नई को एक आलराउंडर की जरूरत है जो रचिन रविंद्र या डैरिल मिचेल हो सकते हैं। इस टीम हालांकि स्पिनर की जरूरत नहीं है क्योंकि इनके पास रविंद्र जडेजा, प्रशांत सोलांकी, मोइन अली और मिचेल सैंटनर हैं। टीम इन स्पिनरों के साथ अपना काम कर सकती है।’
आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि ‘अंबाती रायडू के जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को एक भारतीय बल्लेबाज की जरूरत है। ऐसे में ऑक्शन में इस फ्रेंचाइजी को मनीष पांडे या करूण नायर के पास जाना चाहिए।’
आपको बता दें कि रचिन रविंद्र और डैरिल मिचेल के लिए वर्ल्ड कप 2023 काफी शानदार गया था। दोनों ने इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था। उनके इसी बल्लेबाजी को देखते हुए यह माना जा रहा है कि आगामी आईपीएल ऑक्शन में इन दोनों खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजी बड़ी बोलियां लगा सकती हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यह दोनों किस टीम का हिस्सा बनते हैं।