बीते सोमवार (29 मई) को एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस (GT vs CSK) को 5 विकेट से शिकस्त देकर आईपीएल (IPL 2023) के 16वें सीजन का ख़िताब अपने नाम किया। मेगा लीग के इतिहास में सीएसके का यह पांचवां टाइटल है। सीजन की शुरुआत से लेकर अंत तक चेन्नई टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा और उन्होंने साबित किया कि वह इस टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम हैं। वहीं, मैच के बाद सीएसके के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था और जिस तरह से उन्होंने ट्रॉफी के साथ जश्न मनाया उसे देखने के बाद आप भी इमोशनल हो जायेंगे।
बता दें कि फाइनल मैच में चेन्नई की जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने निभाई थी। आखिरी ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर उनके द्वारा लगाए छक्के और चौके शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल पायेगा।
मैच के बाद सीएसके स्क्वाड के सभी खिलाड़ी काफी भावुक हो गए थे और वह बारी-बारी से ट्रॉफी को हाथ में लिए अपनी तस्वीर खिंचवा रहे थे। इस दौरान सभी खिलाड़ी एक-दूसरे की जर्सी पर अपने-अपने साइन भी करते दिखे। इसके बाद टीम बस के अंदर भी खिलाड़ी एन्जॉय करते हुए पांचवीं बार विजेता बनने का जश्न मनाते नजर आते हैं। फिर होटल पहुंचने पर फैंस द्वारा टीम का जोरदार स्वागत किया जाता है और धोनी एक स्पेशल केक काटकर टीम की सफलता को सभी के साथ सेलिब्रेट करते हैं।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि यह मैच तय तारीख की जगह रिजर्व डे पर खेला गया था, जिसमें गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साईं सुदर्शन की 96 रनों की तूफानी पारी की मदद से 4 विकेट खोकर 214 रन बनाये थे। बारिश का खलल पड़ने की वजह से चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रनों का टारगेट दिया गया था, जिसे उन्होंने आखिरी गेंद पर रोमांचक तरीके से पांच विकेट शेष रहते हासिल कर लिया था।