'PSL की तुलना में IPL लाख गुना अच्छी लीग', जिम्बाब्वे के दिग्गज ने दी चौंकाने वाली प्रतिक्रिया

Zimbabwe v United Arab Emirates - 2015 ICC Cricket World Cup
आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं सिकंदर रजा

भारत में आगामी आईपीएल (IPL 2024) की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग में शामिल होने के लिए क्रिकेटर अभी से उत्साहित हैं। क्रिकेटर के साथ-साथ फैंस भी इसके शुरू होने को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच जिम्बाब्वे के स्टार और अनुभवी आलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने कुछ ऐसा बयान दिया है, जिसको सुन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को मिर्ची लग जाएगी। दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सिकंदर रजा ने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की तुलना में आईपीएल लाख गुना अच्छी लीग है।

स्पोर्ट्स नाउ से बात चीत करते हुए जिम्बाब्वे के इस अनुभवी आलराउंडर ने कहा कि, ‘जब पाकिस्तान सुपर लीग से तुलना की बात होती है तो आईपीएल उससे कई गुणा अच्छी लीग है। यह पाकिस्तान सुपर लीग से काफी बेहतर है। मैं यही कहना चाह रहा हूं। मैं तुलना करने का कोई बड़ा प्रशंसक नहीं हूं लेकिन हां ये है। मेरे अनुसार आईपीएल इस धरती की सबसे बड़ी लीग है।’ सिकंदर रजा का यह बड़ा बयान पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लोगों को पसंद नहीं आएगा। हालांकि उनका यह बयान सत प्रतिशत सही है।

आपको बता दें कि सिकंदर रजा पिछले सीजन आईपीएल के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। इस सीजन वह इस फ्रेंचाइजी के लिए 7 मैच खेले थे। जिसमें उनके बल्ले से 139 रन निकले थे। इस साल भी रजा पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व आईपीएल में करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में वह इस सीजन टीम को चैंपियन बनाने का पूरा प्रयास करेंगे।

दरअसल, आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स की टीम आज तक एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर सकी है। सिकंदर रजा पिछले कुछ समय से कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उनके इस फॉर्म को देखते हुए पंजाब के फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस बार वह फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाकर रहेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications