Sunil Gavaskar on Foreign Players: भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए आईपीएल 2024 (IPL 2024) को बीच में छोड़कर अपने देश वापस लौटने वाले खिलाडियों की सैलरी काटने की मांग की है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में हिस्सा ले रहे टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में चुने अपने खिलाड़ियों को वतन वापस लौटने को कहा है। इसी वजह से गावस्कर ने बीसीसीआई को सलाह दी है कि खिलाड़ियों और बोर्ड को सजा देनी चाहिए।
मिड दे के अपने कॉलम में दाएं हाथ के पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने लिखा, 'मैं किसी भी चीज से पहले देश चुनने वाले खिलाड़ियों के हक में हूं, लेकिन मैंने अलग-अलग फ्रेंचाइजियों को पूरे सीजन के लिए उनकी उपलब्धता के बारे में आश्वासन दिया गया है। अब अगर खिलाड़ी बीच में टूर्नामेंट को छोड़कर जाते हैं, तो इससे फ्रेंचाइजियों को निराशा होगी, जो शायद उन्हें एक आईपीएल सीजन में उससे अधिक भुगतान करती हैं, जो वो अपने देश के साथ कुछ सीजन में भी नहीं कमा पाते हैं।'
'फ्रेंचाइजी को सैलरी काटने की पॉवर मिलनी चाहिए'- गावस्कर
सुनील गावस्कर ने आईपीएल को जल्दी छोड़कर जाने वाले खिलाड़ियों और उनके बोर्ड को सजा देने के बारे में कहा, फ्रेंचाइजी को न केवल उस सैलरी से एक बड़ी राशि काटने की अनुमति दी जानी चाहिए, बल्कि उस बोर्ड को भी भुगतान करना चाहिए, जिससे खिलाड़ी संबंधित है। हर खिलाड़ी को मिलने वाली फीस का 10 प्रतिशत कमीशन दिया जाए। अगर बोर्ड अपने आश्वासन से पीछे हट गया है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने की जरूरत है। वैसे बोर्ड को ये 10 फीसदी कमीशन सिर्फ आईपीएल में ही मिलता है, कहीं और नहीं। क्या बीसीसीआई को उसकी उदारता के लिए कोई धन्यवाद मिलता है? बिल्कुल भी नहीं।'
गौरतलब हो कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुने गए खिलाड़ियों को 22 मई से पहले पाकिस्तान के विरुद्ध होने वाली घरेलू टी20 सीरीज से पहले नेशनल ड्यूटी पर लौटने को कहा था। बोर्ड ने अपने जारी बयान में कहा था, चुने गए खिलाड़ी, जो वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए समय पर लौट आएंगे, जो बुधवार 22 मई 2024 को हेडिंग्ले में खेले जाने वाले पहले मैच से शुरू होगी।'