Irani Cup : रेस्ट ऑफ़ इंडिया टीम की कमान युवा भारतीय बल्लेबाज को मिलेगी, टीम इंडिया से हुए थे ड्रॉप

Rahul
1st Betway WTC Test: South Africa v India - Day 1
सरफराज खान को इस दल में शामिल नहीं किया गया है

रेस्ट ऑफ़ इंडिया (Rest of India) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बीच होने वाले ईरानी कप (Irani Cup 2023) के मुकाबले की शुरुआत 1 मार्च से ग्वालियर के कप्तान रूप सिंह स्टेडियम में होनी है। इस अहम मुकाबले के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया का ऐलान आधिकारिक रूप से बीसीसीआई ने नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस टीम की कमान टीम इंडिया (Team India) से पिछले साल ड्रॉप हुए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को मिल सकती है। मयंक अग्रवाल की कप्तानी में कर्नाटक टीम ने इस साल हुई रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था।

सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने 249 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी लेकिन वह अपनी टीम की हार बचाने में नाकाम रहे। मयंक अग्रवाल ने इस रणजी सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाये थे। उन्होंने 13 पारियों में 990 रन बनाये थे, जिसमें तीन शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे। इस दौरान उनका औसत 82.50 रहा। मयंक अग्रवाल के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन और बंगाल के सलामी बल्लेबाज सुदीप घरामी को भी रेस्ट ऑफ़ इंडिया में शामिल किया गया है। साथ ही सलामी बल्लेबाज के विकल्प में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है।

इस साल की रणजी ट्रॉफी विजेता सौराष्ट्र टीम से केवल दो ही खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें तेज गेंदबाज चेतन साकरिया और हार्विक देसाई का नाम शामिल है। इसके अलावा विकेटकीपर उपेन्द्र यादव और दिल्ली के युवा कप्तान यश ढुल भी इस टीम का हिस्सा होंगे। हैरान करने वाली बात यह रही कि पिछले कई घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन रन बनाने वाले सरफराज खान को इस दल में शामिल नहीं किया गया है, जिसका कारण उनकी चोट बताई जा रही है।

ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम

मयंक अग्रवाल, सुदीप कुमार घरामी, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, हार्विक देसाई, मुकेश कुमार, अतीत सेठ, चेतन साकरिया, नवदीप सैनी, उपेंद्र यादव (wk), मयंक मारकंडे, सौरभ कुमार, आकाश दीप, बाबा इंद्रजीत, पुलकित नारंग, यश ढुल।

Quick Links

Edited by Rahul