ENG vs IRE : इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हुआ आयरलैंड टीम का ऐलान, युवा खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका

England v Ireland - 3rd One Day International: Royal London Series
थियो वैन वोर्कोम को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है

इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच इस महीने के अंत में तीन वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन होना है। 20 सितम्बर से शुरू हो रही इस एकदिवसीय श्रृंखला के लिए आयरलैंड टीम ने अपने 15 खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। मेहमान टीम की कमान पॉल स्टर्लिंग के हाथों में होगी तो नए चेहरे के रूप में थियो वैन वोर्कोम को पहली बार राष्ट्रीय टीम में जगह मिली है। आपको बता दें कि जुलाई महीने में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर्स में आयरलैंड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था जिसके चलते आयरिश टीम भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में जगह बनाने में नाकाम रही।

आयरलैंड क्रिकेट टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता एंड्रू वाइट ने 15 खिलाड़ियों के चयन को लेकर संक्षिप्त में कहा कि हमारी टीम काफी मिलती-जुलती है लेकिन हमने कुछ अहम निर्णय लिए हैं और बदलाव करने की कोशिश की है। इसमें सबसे अहम बदलाव यह है कि टीम के पूर्व कप्तान एंड्रू बलबिर्नी मौजूदा कप्तान पॉल स्टर्लिंग के साथ सलामी बल्लेबाजी करेंगे। इन दोनों के बीच एक अच्छी समझ है और आगामी वनडे फॉर्मेट में यह जोड़ी टीम को आगे बढ़ाएगी। साथ ही नंबर 3 पर कर्टिस कैम्फर बल्लेबाजी करने आयेंगे।'

आयरलैंड के मुख्य चयनकर्ता ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज को लेकर आगे कहा कि, 'हम इस श्रृंखला को हमारे वनडे डेवलेपमेंट के तहत देख रहे हैं, जिससे हमारे खिलाड़ियों को वनडे फॉर्मेट में एक नया विकास देखने को मिले। हम इंग्लैंड के खिलाफ साल 2020 के बाद भीड़ रहे हैं और पूरी तरह से तैयार हैं।' दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 20 सितम्बर को खेला जायेगा तो दूसरा 23 व अंतिम एकदिवसीय मुकाबला 26 सितम्बर को आयोजित होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड टीम

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, एंड्रयू बलबिर्नी, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, एंडी मैकब्राइन, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), थियो वैन वोर्कोम, क्रेग यंग।

Quick Links

App download animated image Get the free App now