भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और हमेशा इसके जरिये फैंस को अपनी अपडेट देते रहते हैं। बता दें कि इरफान पठान अब जिम्बाब्वे की जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) में खेलते हुए नजर आएंगे जिसके लिए वह हरारे पहुँच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट पर अपने बड़े भाई युसूफ पठान (Yusuf Pathan) के बेटे से कुछ डांस मूव्स सीखे जिसका वीडियो इरफान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
दरअसल, 18 जुलाई मंगलवार को 38 वर्षीय ऑलराउंडर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया। वीडियो में इरफान अपने भतीजे आयन पठान के साथ एयरपोर्ट पर उनसे कुछ डांस मूव्स सीखते नजर आ रहे हैं। आयन अपने चाचा को कुछ अलग-अलग तरह के डांस स्टेप्स करके दिखा रहे हैं जिन्हें इरफान अच्छे से मस्ती के साथ फॉलो कर रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए पठान ने कैप्शन में लिखा,
मुझे अपने कुछ डांस मूव्स सीखा रहा है।
आप भी देखें यह वीडियो:
वहीं, अगर इस टूर्नामेंट की बात करें इसकी शुरुआत 20 जुलाई यानी कल से हरारे हरिकेंस और बुलावायो ब्रेव्स के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी, जबकि 29 जुलाई को खेले जाने फाइनल मुकाबले से इसका समापन होगा। इस दौरान इस टी10 लीग में कुल 24 मुकाबले खेले जायेंगे और पांच टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी।
इरफान पठान के अलावा इस लीग में पांच भारतीय खिलाड़ी और खेलते हुए दिखाई देंगे। इनमें पार्थिव पटेल, एस श्रीसंत, युसूफ पठान, रॉबिन उथप्पा और ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी का नाम शामिल है। टूर्नामेंट के पहले सत्र में इरफान हरारे हरिकेंस का प्रतिनिधित्व करेंगे। इरफान आखिरी बार लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आये जिसमें वह चंडीगढ़ चैंप्स की टीम का हिस्सा थे और उनकी टीम ने टूर्नामेंट जीता था।