भारतीय टीम के इतिहास में साल 2007 काफी अहम रहा। इसी साल टीम इंडिया ने पहला टी20 वर्ल्ड कप (T20I World Cup) जीता था। महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में युवा भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं यह वर्ल्ड कप टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज आलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) के लिए भी बहुत खास रहा था। खासतौर फाइनल मुकाबले में इरफान ने शानदार गेंदबाजी की थी और उन्हें इसके लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड भी मिला था। अब पठान ने उसी अवार्ड का फोटो शेयर किया है।
इरफान पठान ने अवार्ड का फोटो किया शेयर
इरफान पठान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज शेयर किया है। इसमें उन्होंने 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में मिले मैन ऑफ द मैच अवार्ड की फोटो शेयर की है। इरफान पठान ने इस फोटो को शेयर करते हुए स्पेशल कैप्शन लिखा है। इरफान ने लिखा कि, 'इस टीम के बिना यह ट्रॉफी जितना संभव नहीं था।' इरफान की यह फोटो उनके घर की है और यह फोटो उनके बड़े भाई युसुफ पठान ने खींची है। वहीं इसके अलावा इरफान ने 2007 की फोटो भी शेयर की जिसमें टीम इंडिया वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ नजर आ रही हैं। इरफान का यह फोटो फैंस को भी खूब पसंद आ रही है।
आपको बता दें कि इरफान पठान टीम के इंडिया के दिग्गज आलराउंडर हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए इस फाइनल मुकाबले में 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये थे जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने 3 रनों का योगदान दिया और अंत में रोहित शर्मा के साथ 27 रनों की साझेदारी की। अपने डेब्यू के बाद से इरफान ने अपनी गेंदों से कई दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा इरफान पठान का जलवा आईपीएल में भी जमकर देखने को मिला था।
क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद इरफान पठान फिलहाल कमेंट्री में भी अपना जलवा दिखाते हैं। फैंस को उनकी कंमेंट्री भी खूब पसंद आती है। वहीं इरफान सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीर और वीडियोज शेयर करते रहते हैं।