‘बस हम दोनों ही काफी हैं…’ अमेरिका में पठान ब्रदर्स का दिखा अलग स्वैग, देखें फोटो

इरफान और यूसुफ पठान (Photo Courtesy: Irfan Pathan Instagram)
Photo Courtesy: Irfan Pathan Instagram

अमेरिका में इन दिनों क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। अभी अमेरिका में यूएस मास्टर्स टी10 लीग खेली जा रही है। इस लीग में भारत के कई पूर्व दिग्गज भी खेल रहे हैं। इन दिग्गजों में पठान ब्रदर्स यानि इरफान पठान (Irfan Pathan) और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) का नाम शामिल है। दोनों इस समय इस लीग में जमकर तबाही मचा रहे हैं। इसी बीच इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में वह और उनके भाई यूसुफ पठान साथ में नजर आ रहे हैं।

इरफान और यूसुफ का दिखा अलग स्वैग

हाल ही में इरफान पठान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है। इस फोटो में वह और उनके भाई यूसुफ पठान साथ में नजर आ रहे हैं। दोनों की यह फोटो फ्लोरिडा की है। इस फोटो के साथ इरफान पठान ने बहुत खास कैप्शन भी लिखा है। इरफान पठान ने इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा कि ‘बस हम दोनों ही काफी हैं’ इरफान का कैप्शन इस लीग में उनके प्रदर्शन के साथ काफी मिलता है। क्योंकि दोनों बल्लेबाज इस लीग में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। इरफान पठान और यूसुफ पठान के फैंस को भी दोनों की यह तस्वीर खूब पसंद आ रही है।

आपको बता दें कि इरफान पठान ने हाल ही में अटलांटा राइडर्स के लिए खेलते हुए कैलिफॉर्निया नाइट्स के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने आखिरी ओवर में 9 रन बचाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इरफान के अलावा उनके भाई यूसुफ पठान का भी बल्ला इस लीग में जमकर चल रहा है। वह इस लीग में बल्ले से लगातार तूफानी पारी खेल रहे हैं। यूसुफ पठान इस लीग में न्यू जर्सी टाइटंस के लिए खेल रहे हैं। दोनों भाई अलग-अलग टीमों से खेल रहे हैं। ऐसे में फैंस को भी दोनों भाईयों को एक दूसरे के खिलाफ खेलता देखना काफी पसंद आता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now