Asia Cup 2023: भारत के खिताब जीतने का असली श्रेय इन्‍हें जाता है, इशान किशन ने किया बड़ा खुलासा

Sri Lanka Asia Cup Cricket
इशान किशन ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप फाइनल में ओपनिंग करके मैच विजयी पारी खेली

भारत (India Cricket Team) आठवीं बार एशिया कप चैंपियन बना है। भारतीय टीम ने रविवार को बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को 10 विकेट से मात देकर एशिया कप (Asia Cup 2023) का खिताब अपने नाम किया। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी की और पूरी टीम सिर्फ 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने केवल 6.1 ओवर में बिना विकेट गंवाएं लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में भारत की तरफ से ओपनिंग करने इशान किशन और शुभमन गिल आए। किशन ने 18 गेंदों में तीन चौके की मदद से नाबाद 23 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 6 चौके की मदद से नाबाद 27 रन बनाए। भारत ने इस मुकाबले को जीतकर रिकॉर्ड्स बुक को तहस-नहस कर दिया।

इशान किशन ने मैच के बाद बताया कि भारत की जीत का श्रेय किसे जाता है। इसके साथ ही उन्‍होंने आगे आने वाली चुनौतियों के बारे में अपने विचार रखे। इशान किशन ने बताया कि वो वर्ल्‍ड कप की तैयारी किस तरह कर रहे हैं और साथ ही साझा किया कि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में क्‍या करने वाले हैं।

मैच के बाद इशान किशन ने कहा, 'गेंदबाज अपनी लय में थे। मैं जीत का श्रेय गेंदबाजों को देना चाहूंगा। मोहम्‍मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को जीत का श्रेय जाता है। दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करना आसान नहीं था। हम किसी भी प्रकार की चुनौती के लिए तैयार हैं। हम टीम बैठक में इस बारे में बातचीत कर चुके हैं। मुझे ओपनिंग करना हमेशा से पसंद हैं। आज लक्ष्‍य बड़ा नहीं था तो जब टीम से ऑफर मिला तो मैंने तुरंत हां कर दिया। हम ज्‍यादा कुछ कर नहीं सकते थे क्‍योंकि स्‍कोर महज 50 रन का था। मगर हमारे कप्‍तान को धन्‍यवाद कि उन्‍होंने ये जिम्‍मेदारी सौंपी।'

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने आगे कहा, 'हम अपनी भूमिका जानते हैं। हम जानते हैं कि वर्ल्‍ड कप की तैयारी किस तरह करनी है। हम अब ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेंगे और मैं मिडिल ऑर्डर में बल्‍लेबाजी करूंगा।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now