क्रिकेट के मैदान पर किसी भी फॉर्मेट में खेले जाना वाला मैच जीतने के लिए पूरी टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है तभी जाकर आखिर में एक टीम विजेता बनती है। हालाँकि, कई बार मैचों के दौरान ऐसा देखा गया है जब गेंदबाज और बल्लेबाज बीच मैदान पर गुस्से में अपना आपा खो देते हुए और अपने ही साथी खिलाड़ियों को आपत्तिजनक बातें बोल देते हैं।
ऐसा ही एक वाकया साल 2014 में भारत और न्यूजीलैंड (NZ vs IND) के बीच खेले टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिला था जिसमें तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने इस तरह ने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया था लेकिन अब दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इसके पीछे असली सच्चाई का खुलासा खुद किया है।
दरअसल, हाल ही में 34 वर्षीय इशांत शर्मा ने एक पोडकास्ट में बतौर मेहमान पहुंचे थे। इस शो के दौरान इशांत ने अपने क्रिकेट करियर से लेकर निजी जिंदगी से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। इसी दौरान होस्ट ने इशांत को 2014 में वेलिंगटन टेस्ट के मैच के चौथे दिन में घटी उस घटना के बारे में याद दिलाते हुए, उसके पीछे की सच्चाई बताने को कहा। इसके जवाब में दाएं हाथ के अनुभवी गेंदबाज इशांत ने बताया, 'हां, मैंने मैच में गालियां दी थीं लेकिन वो मैं खुद को दे रहा था। मुझे खेलने के लिए थोड़ा गुस्सा चाहिए होता है। इसी वजह से मैं खुद को इस तरह बोलकर गुस्सा दिला रहा था।'
बता दें कि वेलिंगटन में खेला गया यह टेस्ट मैच ड्रा रहा था। मैच की पहली पारी में इशांत ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल थे, जबकि न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 45 ओवर फेंकने के बाद भी इशांत विकेट लेने से वंचित रह गए थे। कीवी टीम की ओर से कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने दूसरी पारी में 302 रनों की शानदार पारी खेली थी और मैच ड्रा करवाने में अहम योगदान निभाया था।