'इतना तो लड़के डीपी नहीं बदलते', श्रीलंका के बार-बार कप्तान चेंज करने पर पूर्व क्रिकेटर का बयान

श्रीलंका क्रिकेट टीम
श्रीलंका क्रिकेट टीम

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम ने एक और नए कप्‍तान दासुन शनाका के नाम की घोषणा की, जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने श्रीलंका क्रिकेट टीम पर मजेदार तंज कसा है।

पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं और ट्विटर पर उनकी फैन फॉलोइंग इसी कारण काफी बढ़ी है।

वसीम जाफर ने ट्वीट करके बताया कि श्रीलंका क्रिकेट में आए दिन कप्‍तान बनाए जाने पर उन्‍हें क्‍या महसूस हुआ। जाफर ने ट्वीट किया, 'यार इतने तो लड़के डीपी नहीं बदलते, जितने श्रीलंका ने कप्‍तान बदले हैं।'

श्रीलंका के पास शनाका से पहले 2017 से 9 कप्‍तान रह चुके हैं। इससे समझ आ रहा है कि उनके सिस्‍टम में पिछले कुछ समय से अस्थिरता रही है। इंग्‍लैंड के खराब दौरे के बाद श्रीलंका को नई भारतीय टीम से कड़ी चुनौती मिलेगी।

श्रीलंका अपनी अलग टीम उतार सकता है

बल्‍लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर के बाद श्रीलंका के डाटा विश्‍लेषक भी इंग्‍लैंड से लौटने के बाद कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रीलंका क्रिकेट भारत के खिलाफ सीरीज के लिए अलग टीम मैदान में उतार सकता है।

हालांकि, श्रीलंका के खिलाड़ी और अन्‍य स्‍टाफ सदस्‍यों का नतीजा निगेटिव आया, लेकिन श्रीलंका क्रिकेट ने अन्‍य खिलाड़‍ियों को बायो-बबल में रखा है ताकि भारत के खिलाफ अगर दूसरी टीम खिलाना पड़े तो कोई परेशानी नहीं हो।

श्रीलंका और भारत के बीच सीमित ओवर सीरीज के मैचों को पुनर्निर्धारित किया गया है। तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 13 जुलाई से शुरू होने वाली थी, अब 18 से शुरू होगी।

श्रीलंका और भारत की सीरीज के लिए नई प्रस्तावित तारीखें

  • पहला वनडे - 18 जुलाई
  • दूसरा वनडे - 20 जुलाई
  • तीसरा वनडे - 23 जुलाई
  • पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय - 25 जुलाई
  • दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय - 27 जुलाई
  • तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय - 29 जुलाई

Quick Links

Edited by Vivek Goel