इंडियन वेटेरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) के पहले सीजन के 11वें मुकाबले मैं बुधवार को मुंबई चैंपियंस (Mumbai Champions) ने वीवीआईपी उत्तर प्रदेश (VVIP Uttar Pradesh) को 8 विकेट से मात दी। वीवीआईपी उत्तर प्रदेश ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए। जवाब में वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया
वीवीआईपी उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उत्तर प्रदेश के लिए अंशुल कपूर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 59 गेंदों पर शानदार 87 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए। अंशुल के अलावा रोहित श्रीवास्तव ने 22 गेंद पर 30 और पुनीत बिष्ट ने 12 गेंद पर 26 रन का योगदान दिया। यूपी टीम के कप्तान सुरेश रैना का बल्ला नहीं चला और वह 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुंबई के लिए पीटर ट्रेगो और अफरोज खान ने 2–2 विकेट झटके। इन दोनों के अलावा अमित सनन और विनय यादव को 1–1 सफलता मिली।
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई चैम्पियंस को खास दिक्कत नहीं हुई और 19वें ओवर में टीम ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। फिल मस्टर्ड और कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने अच्छी शुरुआत दिलाई। पावरप्ले में टीम का एक भी विकेट नहीं गिरा और स्कोर था 45 रन। दोनों ने 63 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की आईवीपीएल के पहले मैच में खेलने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे वीरेंद्र सहवाग ने 23 गेंद पर 35 रन ठोके। अभिषेक झुनझुनवाला ने 38 गेंद पर नाबाद 69 रन ठोके, इसके अलावा पीटर ट्रेगो ने 29 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए।
मुंबई चैंपियंस की टीम इस जीत के बाद शुक्रवार को राजस्थान लेजेंड्स का सामना करेगी। वहीं वीवीआईपी उत्तर प्रदेश की टीम गुरुवार को छत्तीसगढ़ वॉरियर्स से भिड़ेगी।