न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) की टीम यूएई (UAE Cricket Team) के खिलाफ 17 अगस्त से तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर (Blair Tickner) ने इस सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है। 29 साल के टिकनर को सोमवार को स्क्वाड से जुड़ना था, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी और नवजात बेटी के साथ रुकने का फैसला किया।
न्यूजीलैंड ने टिकनर की जगह जैकब डफी को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया है। डफी ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी बार जनवरी में भारत दौरे पर मैच खेला था। न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा, 'हमारी टीम में पारिवारिक माहौल है। हमने ब्लेयर के साथ बातचीत की और हम उनके घर में रुकने का पूरा समर्थन करते हैं। बच्चे का जन्म लेना विशेष बात है और हम खुश हैं कि घर में ब्लेयर के रुकने का समर्थन कर पा रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा, 'जैकब डफी पहले भी न्यूजीलैंड की कई टीम का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने खुद को इंटरनेशनल स्तर पर अच्छी तरह ढाला है। उनकी शैली अच्छी है और हम दुबई में अपनी टीम में उनका स्वागत करने को बेकरार हैं।'
न्यूजीलैंड की टीम अपने दूसरे दर्जे के खिलाड़ियों को यूएई के खिलाफ सीरीज के लिए लेकर जा रही है। नियमित खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इन खिलाड़ियों की तब वापसी होगी जब न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड दौरे पर चार टी20 इंटरनेशनल मैच और वनडे सीरीज खेलेगी।
न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन ठीक होने में जुटे हैं। अप्रैल में उनके घुटने की सर्जरी हुई थी। विलियमसन को वर्ल्ड कप तक राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद है। बता दें कि विलियमसन खुद स्वीकार कर चुके हैं कि वर्ल्ड कप तक उनका लौटना मुश्किल है।
वहीं ट्रेंट बोल्ट भी करीब एक साल में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलने को तैयार हैं। बोल्ट ने पिछले साल अगस्त में न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध से अपना नाम वापस लिया और दुनियाभर की टी20 लीग में हिस्सा लिया। हालांकि, राष्ट्रीय टीम के दरवाजे कभी भी बोल्ट के लिए बंद नहीं हुए थे। उन्होंने अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया और अब वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की तैयारियों में जुटे हैं। बोल्ट की इंग्लैंड दौरे पर राष्ट्रीय टीम में वापसी होगी।