भारतीय टीम (India Cricket team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय पीठ में चोट के कारण क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। बुमराह लंबे समय से चोट से जूझ रहे हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी की कोई तारीख तय नहीं है। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज एलेन मुलाली ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर अपनी राय रखी है। मुलाली के मुताबिक बुमराह को इस समय अपने शरीर पर कम दबाव देना चाहिए।
एलेन मुलाली ने बैकस्टेज विद बोरिया शो पर बातचीत करते हुए उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'बुमराह को शायद अपना रन-अप थोड़ा बढ़ाने की जरुरत है। वो इस समय अपने शरीर पर काफी दबाव दे रहे हैं। जब वो क्रीज पर रहे तो पूरा दम लगाकर गेंदबाजी नहीं करें। वो स्पीड बढ़ाएं और अपना काम पूरा करें। मगर वो जैसे अब तक गेंदबाजी करते रहे हैं तो अपने शरीर पर काफी दबाव बढ़ाएंगे और इससे चोटिल होने का खतरा बढ़ जाता है।'
6 फीट 5 इंच के गेंदबाज इस समय पर्थ में हैं और युवाओं को स्विंग गेंदबाजी का हुनर सिखा रहे हैं। मुलाली ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भी अपने विचार बताए और कहा कि भारत हमेशा से अपने घर में जीत का दावेदार रहा है, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की तरफ से लड़ाई का जज्बा देखना पसंद करेंगे।
ऐलन मुलाली ने कहा, 'भारत का दौरा सबसे मुश्किल दौरों में से एक है। यहां क्रिकेट की असली परीक्षा होती है। इसलिए क्रिकेट और रोमांचक बनता है। किसी भी टीम के खिलाफ भारत अपने घर में जीत का मजबूत दावेदार होता है, लेकिन आप चाहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से फाइट देखने को मिले। उम्मीद है कि बचे हुए मैचों में ऑस्ट्रेलिया अच्छा प्रदर्शन करके भारत को कड़ी टक्कर दे। भारत में पिच से स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है।' भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में दूसरा टेस्ट मैच आयोजित किया जा रहा है।