भारत और श्रीलंका (IND v SL) के बीच कल से वनडे सीरीज का आगाज़ होना है। टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज पर टीम इंडिया (Team India) ने 2-1 से कब्ज़ा जमा लिया और अब बारी एकदिवसीय सीरीज की है, जिसमें भारत के सभी दिग्गज खिलाड़ी एक ब्रेक के बाद लौट रहे हैं। इस लिस्ट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का भी नाम था लेकिन अब वह इस वनडे श्रृंखला में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों से पता चला है कि वह जसप्रीत बुमराह को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते, इसलिए वह इस सीरीज में हिस्सा लेते हुए नजर नहीं आयेंगे।
आपको बता दें कि हाल ही में जसप्रीत बुमराह को नेशनल क्रिकेट अकादमी ने फिट घोषित कर दिया था, जिसके चलते बीसीसीआई ने आधिकारिक मीडिया स्टेटमेंट जारी करते हुए उन्हें वनडे सीरीज के लिए शामिल किया था, लेकिन अब वह इस सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आयेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच 10 जनवरी से पहला वनडे मैच गुवाहाटी में खेला जायेगा। जसप्रीत बुमराह को छोड़ कर सभी खिलाड़ी गुवाहटी पहुँच चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने मीडिया एडवाइजरी जारी करते हुए इस बड़ी खबर की जानकारी सभी के साथ साझा की थी। बीसीसीआई ने अपनी मीडिया स्टेटमेंट में लिखा था कि, 'अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में शामिल किया है।'
बीसीसीआई ने इस सन्दर्भ में आगे बताया था कि, 'तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सितंबर 2022 से क्रिकेट नहीं खेला था और पीठ की चोट के कारण आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए थे। इस दौरान उन्होंने अपना रिहैब पूरा किया और अब उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा फिट घोषित किया गया है। वह जल्द ही टीम इंडिया की वनडे टीम में शामिल होंगे।'