'मौत आनी है तो आएगी ही', टीम इंडिया के पाकिस्तान ना जाने पर पूर्व दिग्गज ने दिया विवादास्पद बयान

भारत ने 2008 मुंबई हमलों के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है
भारत ने 2008 मुंबई हमलों के बाद से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है

भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी किसी क्रिकेट मैच की बात आती है, तो सभी क्रिकेट फैंस के मन में उत्सुकता बढ़ जाती है। मगर इस उत्सुकता के बीच मैच के पहले या मैच के बाद किसी न किसी प्रकार का विवाद भी जरूर जन्म ले लेता है। ताजा मामला भी ऐसे विवादों में नई कड़ी बन चुका है।

दरअसल, आगामी एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। मगर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्पष्ट रूप से वहां जाने से मना कर दिया था। जिसके बाद टूर्नामेंट को एक न्यूट्रल स्थान पर आयोजित कराने का विचार किया जा रहा है। हालांकि, ताजा रिपोर्टों के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप को पाकिस्तान में होस्ट करने का अनुरोध किया है और केवल भारत के मैचों को एक न्यूट्रल स्थान पर आयोजित किया जा सकता है। इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जावेद मियांदाद ने एशिया कप में भारत के पाकिस्तान ना आने को लेकर एक तीखी टिप्पणी की है।

पिछली बार हम गए थे, इस बार उन्हें आना चाहिए - जावेद मियांदाद

मियांदाद ने नादिर अली के पॉडकास्ट में इस मुद्दे पर अपने विचार रखें और सुरक्षा के संबंध में एक असंवेदनशील टिप्पणी की और कहा,

सुरक्षा को भूल जाइए। हम मानते हैं कि अगर मौत आनी है तो वह अवश्य आएगी। जिंदगी और मौत अल्लाह के हाथ में हैं। अगर वे आज हमें बुलाते हैं, तो हम चले जाएंगे। लेकिन उन्हें भी वापस आना चाहिए। बात यह है कि पिछली बार हम गए थे, लेकिन वें अभी तक यहां नहीं आए। अब उनकी बारी है।

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में अक्टूबर–नवंबर में होने वाला है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी धमकी दी है कि अगर भारत पाकिस्तान आने से मना करता हैं तो वें भी विश्व कप खेलने भारत नही जाएंगे। अब देखना है की ये विवाद कहा जा कर थमेगा।

Quick Links