भारतीय खिलाड़ी बनी MCC के वर्ल्ड क्रिकेट समिति की सदस्य, इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तानों को भी किया गया शामिल

England v India - 2022 ICC Women
हीथर नाइट और इयोन मॉर्गन को भी किया गया शामिल

भारत की पूर्व महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट (Heather Knight) और इंग्लैंड पुरुष टीम के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) के साथ एमसीसी यानी मेरिलबोन क्रिकेट क्लब में शामिल किया गया है। इन तीनों खिलाड़ियों को लॉर्ड्स में होने वाली एससीसी वर्ल्ड क्रिकेट समिति की बैठक से पहले शामिल किया गया है। एमसीसी ने सोमवार को इसके बारे में आधिकारिक जानकारी दी है।

Ad

एमसीसी वर्ल्ड क्रिकेट क्लब की सदस्य बनी झूलन गोस्वामी

आपको बता दें कि इंग्लैंड पुरुष टीम के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में बचे हुए कुछ आखिरी सालों पर ध्यान देने के लिए एमसीसी समिति से इस्तीफा दे दिया है। समिति के चेयरमैन और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज माइक गैटिंग ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि,

"हम एमसीसी में झूलन, हीथर और इयोन का स्वागत करते हैं। इन तीनों खिलाड़ियों ने शीर्ष स्तर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। हम उनके साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं। उनके यहां होने से वर्ल्ड क्रिकेट समिति को काफी फायदा होगा।"

उन्होंने आगे कहा कि,

"हम हाल के वर्षों में महिला क्रिकेट में हुई वृद्धि के साथ समिति में भी महिला प्रतिनिधित्व बढ़ा रहे हैं। झूलन और हेदर क्लेयर कॉनर और सुजी बेट्स के साथ जुड़ रही हैं। ये लोग महिला क्रिकेट को बढ़ाने के लिए बेहतर ढंग से काम कर सकते हैं। इस समिति की वित्त पोषित एमसीसी की ओर से की जाती है। यह समिति खेल के तकनीकी विकास और बायोमैकेनिकल तत्वों पर अनुसंधान करती है।"

हीथर नाइट और इयोन मॉर्गन, दोनों ने अपनी कप्तानी में क्रमश: 2017 और 2019 में अपनी-अपनी टीम को एकदिवसीय विश्व कप जिताया था। उधर, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सुपरस्टार झूलन गोस्वामी की बात करें तो उन्होंने दो दशकों के अपने लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में कई बार भारतीय टीम की कप्तानी की है। वहीं, पिछले साल लॉर्ड्स में झूलन ने अपने करियर का अंतिम मैच खेला था और महिला वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज के रूप में संन्यास लिया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications