'टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए खिलाड़‍ियों को परखने का एकदम सही समय', WI दौरे से पहले युवा खिलाड़ी ने दिया अहम बयान

जितेश शर्मा आगामी वेस्‍टइंडीज दौरे पर अपनी प्रतिभा साबित करने को बेकरार हैं
जितेश शर्मा आगामी वेस्‍टइंडीज दौरे पर अपनी प्रतिभा साबित करने को बेकरार हैं

भारतीय टीम (India Cricket Team) इस समय वेस्‍टइंडीज दौरे पर है, जहां वो दो टेस्‍ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी। उम्‍मीद की जा रही है कि जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को इस दौरान टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू करने का मौका मिल सकता है।

पंजाब किंग्‍स के विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने पिछले दो आईपीएल सीजन में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। उन्‍होंने फिनिशर की भूमिका निभाई, जिसकी भारतीय टीम को इस समय सख्‍त जरुरत है। जितेश शर्मा ने आईपीएल में 26 मैचों में 543 रन बनाए और इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट करीब 160 का रहा।

जितेश शर्मा ने स्‍पोर्ट्सकीड़ा से एक्‍सक्‍लूसिव बातचीत में बताया कि वेस्‍टइंडीज में होने वाली टी20 इंटरनेशनल सीरीज कितनी महत्‍वपूर्ण रहने वाली है क्‍योंकि 2024 टी20 वर्ल्‍ड कप इन्‍हीं परिस्थितियों में खेला जाना है।

जितेश शर्मा ने कहा, 'मेरा मानना है कि जब आप देश का प्रति‍निधित्‍व करें तो करीब साल डेढ़ साल पहले वर्ल्‍ड कप की तैयारी शुरू कर सकते हैं। 2024 टी20 वर्ल्‍ड कप का आयोजन वेस्‍टइंडीज में होना है। मेरा मानना है कि वर्ल्‍ड कप में खेलने वाले खिलाड़‍ियों को परखने का यह सर्वश्रेष्‍ठ समय है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'उन खिलाड़‍ियों के लिए वेस्‍टइंडीज की परिस्थितियों को समझने में मदद मिलेगी और एहसास कर पाएंगे कि वहां की विकेट किस तरह बर्ताव करती है। ऐसे में वो परिस्थितियों के हिसाब से प्रदर्शन कर सकेंगे। इससे उन्‍हें टी20 वर्ल्‍ड कप में मदद मिलेगी।'

जितेश शर्मा ने बताया कि वो अपने खेल के बेसिक्‍स पर ध्‍यान दे रहे हैं। वो इसकी परवाह नहीं करते कि विदर्भ के लिए खेल रहे हैं या फिर आईपीएल की फ्रेंचाइजी के लिए। जितेश ने कहा, 'मेरा मानना है कि किसी भी क्रिकेटर के लिए तीन चीजें महत्‍वपूर्ण हैं- शारीरिक रूप से फिट रहना, मानसिक रूप से स्‍वस्‍थ रहना और शैली के हिसाब से हमेशा तैयार रहना। मैं इन तीन चीजों पर ध्‍यान देता हूं और अगर आप इनके बाद ध्‍यान दें तो फिर मायने नहीं रखता कि किस प्रारूप में खेल रहे हैं। आप मानसिक रूप से खुद को ढाल सकते हैं।'

युवा खिलाड़ी ने आगे कहा, 'मेरा मानना है कि प्रारूप कोई भी हो, आप सहज होकर खेल सकते हैं। मेरे लिए प्रत्‍येक मैच महत्‍वपूर्ण हैं क्‍योंकि मुझे लगता है कि क्रिकेटर्स होने के नाते हम भाग्‍यशाली हैं कि पेशेवर रूप से क्रिकेट खेल रहे हैं।'

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment