Fans applies for Team Indias Head Coach Job: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने टीम इंडिया के अगले हेड कोच की तलाश शुरू कर दी है। टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो जायेगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि द्रविड़ भी एक बार फिर हेड कोच की भूमिका निभाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन द्रविड़ इसके इच्छुक नहीं हैं।
बीसीसीआई ने बीते सोमवार को टीम इंडिया के हेड कोच के पद के लिए सोशल मीडिया पर एक नोटिस जारी किया था। इस पद के चाहवान व्यक्ति 27 मई, 2024 शाम 6 बजे तक आवेदन भेज सकते हैं।
बीसीसीआई के इस विज्ञापन पर फैंस ने भी आवेदन किये हैं और इसे लेकर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं।
(सर, क्या मैं मुख्य कोच पद के लिए आवेदन कर सकता हूँ? मेरे नाम अपने इलाके में लगातार 15 मैच जीतने का रिकॉर्ड है।)
(केवल यही व्यक्ति भारत को वर्ल्ड कप जीतने में मदद कर सकता है।)
(रजिस्ट्रेशन करा लिया है। मैं अपनी टीम को प्रशिक्षित करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।)
(अपना आवेदन पत्र जमा कर दिया। उम्मीद है कि मेरी विशेषज्ञ कोचिंग और मार्गदर्शन के तहत, भारत दक्षिण अफ्रीका में 2027 वर्ल्ड कप जीतेगा।)
(अपना आवेदन जमा कर दिया है, टीम इंडिया को कोचिंग देने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।)
(ज्वाइनिंग मेरी होगी शाह साहब ने फॉर्मेलिटी के लिए डलवा दिया फॉर्म।)
गौरतलब हो कि जय शाह ने यह भी खुलासा किया था कि बीसीसीआई द्रविड़ की जगह लेने के लिए विदेशी उम्मीदवारों पर भी विचार कर रहा है, लेकिन इस पर केवल सीएसी की सिफारिशों के आधार पर ही विचार किया जाएगा।
शाह ने पिछले हफ्ते मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था, 'अगर सीएसी किसी विदेशी कोच का चयन करती है, तो मैं हस्तक्षेप नहीं कर सकता। चयनकर्ता पद के लिए कुछ इंटरव्यू पहले ही लिए जा चुके हैं। हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे।'
स्टीफन फ्लेमिंग बन सकते हैं टीम इंडिया के हेड कोच
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर स्टीफन फ्लेमिंग को बीसीसीआई टीम इंडिया का अगला हेड कोच बनाना चाहती है। हालाँकि, फ्लेमिंग ने अभी तक आवेदन नहीं भेजा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम भी इसमें सामने आ रहा है।