इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के सीमित ओवर कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने टी20 क्रिकेट में एक बड़ा धमाका किया है। इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने टी20 क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे किए और वो ये आंकड़ा पार करने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने। इस दौरान बटलर ने भारतीय (India Cricket Team) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
बटलर ने इंग्लैंड में जारी टी20 ब्लास्ट में अपने 10,000 रन पूरे किए। लंकाशायर के लिए खेलते हुए बटलर ने डर्बीशायर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 83 रन की तूफानी पारी खेली। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान केवल 39 गेंदों का सामना किया, जिसमें 8 चौके और छह छक्के जमाए।
बटलर को टी20 क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने के लिए तीन रन की दरकार थी। टी20 क्रिकेट में 10,000 या ज्यादा रन बनाने वाले बटलर दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने। बटलर ने टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन पूरे करने के मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। बटलर ने अपने टी20 करियर की 350वीं पारी में 10 हजार रन का आंकड़ा पार किया। रोहित शर्मा ने 362 पारियों में 10,000 रन पूरे किए थे।
याद दिला दें कि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज है। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल ने टी20 क्रिकेट में 14,562 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक काबिज हैं। मलिक ने 12,528 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान किरोन पोलार्ड 12,175 रन के साथ तीसरे स्थान पर जमे हुए हैं। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 11,965 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच 11,392 रन के साथ टॉप-5 की लिस्ट को पूरा करते हैं। एलेक्स हेल्स (11,214) और रोहित शर्मा (11,035) क्रमश: छठे और सातवें नंबर पर काबिज हैं।
बता दें कि लंकाशायर ने जोस बटलर और कप्तान लियाम लिविंगस्टोन (47*) की पारियों के दम पर 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 177 रन बनाए। जवाब में डर्बीशायर की टीम 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 150 रन ही बना सकी। लंकाशायर ने 27 रन से मैच अपने नाम किया।