ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट (Cameron Bancroft) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं और लगातार काफी शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन भी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में उनकी वापसी की वकालत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने भी की है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सालों तक पहले ओपनिंग और फिर कोचिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले इस पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक कैमरन बैनक्रॉफ्ट जिस तरह के फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए उनका चयन ना करना काफी मुश्किल होगा।
जस्टिन लैंगर ने खुलकर की कैमरन बैनक्रॉफ्ट की तारीफ
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के हवाले से जस्टिन लैंगर ने कहा,
"मैं हमेशा मानता हूं कि आपको इतना अच्छा होना चाहिए कि कोई आपको नज़रअंदाज ना सके, और वो बहुत अच्छे हैं। उन्हें नज़रअंदाज करना काफी मुश्किल है। चयन करना मुश्किल है। मैं किसी भी खेल में किसी भी चयनकर्ता से किसी भी तरह की कोई ईर्ष्या नहीं करता हूं।"
उन्होंने आगे कहा,
"कैमरन बैनक्रॉफ्ट अपने चयन के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, वो कर रहे हैं। वह रन बना रहे हैं। इसके लिए एकमात्र मूल्यवान चीज रन बनाना है, और वो खूब रन बना रहे हैं। उन्होंने लगातार कई शतक लगाए हैं। आप हमेशा एक बल्लेबाज को उसके शतकों से आंकते हैं, क्योंकि शतक टीम को मैच में जीत दिलाते हैं। आप क्रीज पर उनका संतुलन देखें, वह बैकफुट और फ्रंट फुट दोनों तरह से खेल रहे हैं। वह इस खेल के तीनों फॉर्मेट में अच्छा खेल रहे हैं, जिससे मुझे लगता है कि वह अब एक बेहतर खिलाड़ी हैं।"
गौरतलब हो कि कैमरन बैनक्रॉफ्ट ऑस्ट्रेलिया के उन तीन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए एक टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद उन्हें 9 महीने के लिए क्रिकेट से निलंबित कर दिया था। उन्होंने पिछले चार साल से ऑस्ट्रेलिया के लिए कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। हालाँकि वो लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं और इसी वजह से उनकी जल्द ही वापसी हो सकती है।