भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप (ICC Odi World Cup 2023) का आयोजन होगा। दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का मानना है कि प्रोटियाज टीम को आईपीएल (IPL) के कारण 2023 वनडे वर्ल्ड कप में फायदा मिलेगा।
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम इस समय ब्रेक पर है। प्रोटियाज टीम को अगस्त में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज खेलना है और फिर वो वर्ल्ड कप के लिए भारत आएगी।
दक्षिण अफ्रीका ने अब तक आईसीसी इवेंट नहीं जीता है और भारत में वो खिताबी सूखे को समाप्त करने पर ध्यान देगा। कगिसो रबाडा सहित कई दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल 2023 में खेल चुके हैं।
रबाडा ने कहा कि भारत में तेज गेंदबाजों के लिए मुश्किलें होती हैं। उन्होंने कहा कि उनके लिए बड़ी चुनौती जल्द से जल्द बेसिक सूचना हासिल करने की होगी। रबाडा का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका को वनडे वर्ल्ड कप में आईपीएल का फायदा मिलेगा क्योंकि उनके खिलाड़ी कई मैदानों पर खेल चुके हैं।
कगिसो रबाडा ने आईओएल से बातचीत में कहा, 'भारत में कुछ विकेट्स पर तेज गेंदबाजों के लिए काफी मुश्किलें हैं। जिस उम्र में मैं हूं, उसमें शायद सबसे बड़ी चुनौती है कि बेसिक सूचना जल्दी समझूं, जो कि नए खिलाड़ी को नहीं पता होगी। आप हमेशा सीखते हैं और विभिन्न विकेट्स पर हमेशा प्रभावी बने रहना चाहते हैं।'
तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'पिच को बेहतर तरीके से समझना और अपना लक्ष्य साधना जरूरी है। आप स्थिति को समझिए और अपनी शैली का पूरी तरह उपयोग करें। यह कहना आसान है कि प्रक्रिया का पालन करें, लेकिन ऐसा करना मुश्किल होता है। मैं अभी प्रक्रिया पर पूरी तरह ध्यान दे रहा हूं।'
उन्होंने आगे कहा, 'भारत में विश्व कप होना है। मेरे ख्याल से हमें फायदा मिलेगा क्योंकि हमने कई साल आईपीएल खेला है। हमने लगभग सभी मैदानों पर खेला है। हम यहां की परिस्थितियों को समझते हैं।'