CWC 2023 : भारतीय टीम को सपोर्ट करते नजर आये दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज के पिता, रोहित शर्मा के प्रति दिखाया समर्थन

Neeraj
Photo Courtesy: Mpho Rabada Twitter
Photo Courtesy: Mpho Rabada Twitter

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) ने आज वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के विरुद्ध कर दी है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में अपने पूरे विकेट खोकर 199 रन बनाये। इस मैच में भारतीय टीम को सपोर्ट करने वाले फैंस की कोई कमी नहीं है।

हालाँकि, इस बीच एक फैन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा जो भारत के नागरिक ना होने के बावजूद टीम का समर्थन कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं डॉक्टर एमफो रबाडा (Mpho Rabada) की, जो कि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के पिता हैं।

दरअसल, शनिवार को एमफो दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के दौरान भी नजर आये थे। जहाँ वह अपने बेटे की शानदार गेंदबाजी देखकर काफी खुश हुए थे। मैच के बाद कुछ फैंस उनके साथ सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दिए थे। इस बीच आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे मुकाबले में वह टीम इंडिया का सपोर्ट कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर दो तस्वीरें साझा की, जिसमें वह भारत की ब्लू जर्सी पहने नजर आ रहे हैं और पीछे रोहित लिखा हुआ है।

एमफो रबाडा ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,

आज भारतीय टीम।

दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से दी मात

टूर्नामेंट के चौथे मैच में प्रोटियाज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक (100), रासी वैन डर डुसेन (108) और एडेन मार्करम (106) की शतकीय पारियों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 428 रन बनाये थे। जवाबी पारी में दसुन शनाका की श्रीलंकाई टीम की ओर से भी जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला और उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। हालाँकि, ये संघर्ष आखिर तक नहीं चल पाया और पूरी टीम 44.5 ओवरों में 326 रनों पर ढेर हो गई।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now