कपिल देव हुए किडनैप? गौतम गंभीर ने वीडियो शेयर कर उनके ठीक होने की जताई उम्मीद

Photo Courtesy: Gautam Gambhir Twitter Snapshots
Photo Courtesy: Gautam Gambhir Twitter Snapshots

कपिल देव (Kapil Dev) की गिनती भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के सबसे सफल कप्तानों में होती है। उनकी ही कप्तानी में भारत ने 1983 में अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने शेयर किया है। इस वीडियो में कपिल देव की हालत देखकर गंभीर को उनकी फिक्र सताने लगी है।

इस वीडियो में दिख रहा है कि दो लोग कपिल देव के हाथों को पीछे बांधकर और मुंह पर कपड़ा लगाकर जबरदस्ती एक कमरे में ले जा रहे हैं। इस दौरान कमरे में घुसने से पहले पूर्व भारतीय कप्तान अचानक से पीछे मुड़कर देखते हैं और तभी पुष्टि होती है कि वह कपिल देव ही हैं। गंभीर ने ट्विटर पर वीडियो साझा किया है और कपिल देव को टैग भी किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,

क्या किसी और को भी यह वीडियो क्लिप मिली है? उम्मीद करता हूं कि ये वास्तव में कपिल देव ना हों और कपिल पाजी ठीक हों।

वीडियो के सामने आने के बाद पर फैंस के भी अलग-अलग तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'विज्ञापन वाले भी दिग्गज खिलाड़ियों से कैसे-कैसे काम करवाते हैं। वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा, 'व्यूइरशिप के लिए कुछ भी मत करिए, कम से कम लीजेंड का तो सम्मान करो।'

गौरतलब है है कि वीडियो को देखने से ऐसा लग रहा कि कपिल देव किसी विज्ञापन की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि, ये पता नहीं चल पाया है कि आखिर वह किस ब्रांड के विज्ञापन की शूटिंग में व्यस्त हैं। आज कल विज्ञापन कंपनियां दर्शकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऐड बनाती हैं, ऐसे में क्रिकेटरों को भी अपनी एक्टिंग की कला दिखानी पड़ती है।

हाल ही में कपिल देव वाराणसी में बन रहे क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए थे। उनके अलावा इस आयोजन में सचिन तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर, सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री भी नजर आये थे। इन सभी ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर स्टेडियम की आधारशिला रखी थी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications