भारत के लिए ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाला बल्लेबाज नई टीम से जुड़ा, लिखा भावुक पोस्ट

करुण नायर टेस्‍ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने
करुण नायर टेस्‍ट क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज बने

भारतीय टीम (India Cricket Team) के लिए टेस्‍ट में तिहरा शतक जमाने वाले बल्‍लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने अपने घरेलू राज्‍य कर्नाटक (Karnataka) से विदाई ली और आगामी घरेलू सीजन में विदर्भ (Vidarbha) के लिए खेलने का फैसला किया है। करुण ने 2012 में कर्नाटक के लिए डेब्‍यू किया और एक दशक तक मिडिल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्‍लेबाज बने रहे। 31 साल के बल्‍लेबाज के लिए कर्नाटक की यात्रा काफी उतार-चढ़ाव भरी रही।

करुण नायर ने केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, विनय कुमार और मनीष पांडे के साथ कर्नाटक के लिए खेला। वो पिछले दशक घरेलू क्रिकेट में दबदबा कायम करने वाली कर्नाटक टीम के प्रमुख खिलाड़‍ियों में से एक थे। केएससीए के साथ 11 साल जुड़े रहने के बाद करुण को एहसास हुआ कि बेहतर चीजों के लिए आगे बढ़ना सही होगा। उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टीम बदलने के फैसले का खुलासा किया।

करुण ने लिखा, 'मैं इस मौके पर कर्नाटक राज्‍य क्रिकेट संघ के साथ पिछले दो दशक की शानदार यात्रा पर आभार व्‍यक्‍त करना चाहता हूं। मेरे क्रिकेट करियर की शुरुआत से ही केएससीए का मार्गदर्शन रहा, यहां से इतना समर्थन मिला, जिससे मुझे आज इस तरह का खिलाड़ी बनने में मदद मिली।'

करुण नायर ने कर्नाटक के सपोर्ट स्‍टाफ सदस्‍यों और खिलाड़‍ियों के लिए आभार व्‍यक्‍त किया और लिखा, 'मेरे लाजवाब कोच और टीम के साथ‍ियों जिनके अंतर्गत या साथ खेलने का मौका मिला, उन सभी को विशेष धन्‍यवाद। आपकी लीडरशिप, मेंटरशिप, समर्थन और मेरे ऊपर विश्‍वास क्रिकेटर के रूप में मेरी प्रगति में शानदार रही।'

उन्‍होंने आगे लिखा, 'मैं अब अपने नए अध्‍याय की शुरुआत विदर्भ क्रिकेट संघ के साथ करने जा रहा हूं। मैं केएससीए में अपने समय के दौरान अपनी यादें, दोस्‍ती और शैली को साथ लेकर जा रहा हूं। मेरी क्रिकेट यात्रा के अतुल्‍नीय हिस्‍सा बनने के लिए धन्‍यवाद। अब अगली उत्‍साहजनक एडवेंचर की ओर चला।'

2012 में कर्नाटक के लिए लिस्‍ट ए डेब्‍यू करने वाले करुण नायर ने 90 मैचों में 30.71 की औसत से 2119 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। नायर ने 2013 में अपना पहला रणजी मैच खेला। उन्‍होंने 85 प्रथम श्रेणी मैचों में 48.94 की औसत से 5922 रन बनाए, जिसमें 15 शतक और 27 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं नायर ने भारत के लिए 6 टेस्‍ट खेले, जिसमें 62.33 की औसत से 374 रन बनाए। उन्‍होंने दो वनडे में 46 रन बनाए।

Quick Links

App download animated image Get the free App now