वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में दक्षिण अफ्रीकी टीम (South Africa Cricket Team) ने कमाल का प्रदर्शन किया था। टीम भले ही वर्ल्ड का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी हो पर अपने खेल से उन्होंने करोड़ों फैंस का दिल जीत था। अब इसी वर्ल्ड कप को याद करते हुए अफ्रीका के स्टार फिरकी गेंदबाज केशव महाराज (Keshav Maharaj) ने बताया कि कैसे 2023 के शुरुआत में अकिलिस इंजरी से जूझ रहे थे। पर वर्ल्ड कप 2023 ने उन्हें जल्द रिकवरी की एक प्रेरणा दी।
ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए केशव महाराज ने बताया कि अगर वह 2023 वर्ल्ड कप चोट के कारण खेलने से चूक जाते तो उन्हें बहुत दुख होता। केशव महाराज ने कहा कि ‘चोट के बाद मेरे दिमाग में यह आया था लेकिन मैंने खुद से कहा कि मुझे वर्ल्ड कप खेलना है इसलिए मैं इससे बहुत जल्दी उबर गया। अगर मैं वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाता तो टूट जाता। मैं खुद को इस टूर्नामेंट में सबसे अच्छा मौका देना चाहता था।’
इडन गार्डन्स में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अफ्रीकी टीम को काफी दुख हुआ था। इसे लेकर केशव महाराज ने कहा कि ‘इस बात का दुख है कि हम वर्ल्ड कप जीत नहीं सके पर सेमीफाइनल तक भी पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि थी। ऐसा नहीं होना चाहिए था पर हमने जो क्रिकेट खेला वह शानदार था। हमने पूरी लड़ाई की। वापस आने पर हमारा अच्छी तरह से स्वागत किया गया। हमें उम्मीद है कि हम एक बार फिर वहां पहुंचकर खिताब जीतेंगे।’
अपने संन्यास की बात करते हुए केशव महाराज ने यह बताया कि वह 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ‘मैं 40 की उम्र तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहता हूं। उसके बाद मैं घरेलू क्रिकेट अगले एक या दो साल तक खेलना चाहता हूं। मैं मानता हूं कि एक दक्षिण अफ्रीकी कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ी होने के नाते यह मेरी ड्यूटी है कि मैं अपने सिस्टम को मजबूत और अच्छा बना सकूं।’