भारतीय टीम (Team India) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) मौजूदा समय में अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) उनके बचाव में उतरे हैं और उन्होंने गिल की तुलना दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक कैलिस (Jacques Kallis) से कर डाली है। पीटरसन को दोनों खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय करियर के आंकड़ों में समानता दिखाई देती है, जिसके चलते उनका मानना है कि गिल को कुछ समय दिया जाना चाहिए।
विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत की पहली पारी में गिल ने 34 रन बनाये। जेम्स एंडरसन ने उन्हें अपना शिकार बनाया। पिछली 12 पारियों में 24 वर्षीय गिल के बल्ले से अर्धशतक नहीं निकला है। 22वें टेस्ट मैच में गिल की औसत 29.65 की हो गई है।
शुक्रवार (2 फरवरी) को पीटरसन ने अपने ट्वीट में लिखा,
कैलिस ने अपने पहले 10 टेस्ट मैचों में 22 की औसत से रन बनाए और यकीनन वह इस खेल को खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ी साबित हुए। कृपया इसे (फॉर्म) ढूंढने के लिए शुभमन गिल को समय दें। वह एक जबरदस्त खिलाड़ी है।
गौरतलब है कि 10 टेस्ट के बाद कैलिस का बल्लेबाजी में औसत 22.67 था, लेकिन अगले 12 मैचों में यह संख्या बढ़कर 36.63 हो गई थी। गिल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत जोरदार तरीके से की थी। पहली टेस्ट सीरीज के बाद उनका औसत 50 से अधिक का था, लेकिन उसके बाद खराब फॉर्म के चलते उनकी औसत में लगातार गिरवाट आ रही है।
यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर की धुनाई
पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहली बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने नाबाद 179 रन बनाये। स्टंप्स तक तक मेजबान टीम ने छह विकेट खोकर 336 रन बना लिए थे। जायसवाल (179*) और रविचंद्रन अश्विन (5*) क्रीज पर जमे हुए थे।