केविन पीटरसन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलकात, खास कैप्शन के साथ साझा की तस्वीर 

केविन पीटरसन ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
केविन पीटरसन ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) इन दिनों भारत के दौरे पर हैं। पीटरसन विश्व के उन चुनिंदा क्रिकेटरों में से एक हैं जिनके भारत में भी चाहने वालों की संख्या काफी है। शुक्रवार, 3 मार्च को इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास मुलाकात की, जिसकी एक तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

Ad

दाएं के दिग्गज बल्लेबाज ने इस तस्वीर को साझा करते हुए, कैप्शन में लिखा,

सर नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन पर चीतों की रिहाई के बारे में इतनी भावुकता और गर्मजोशी से बात करना सम्मान की बात है। सर आपकी मनमोहक मुस्कान और मजबूती से हाथ मिलाने के लिए धन्यवाद। मैं वास्तव में आपको फिर से देखने के लिए उत्सुक हूं।
Ad

इससे पहले पीटरसन ने 2 मार्च को भारत के ग्रहमंत्री अमित शाह से भी मिले थे। दाएं हाथ के पूर्व खिलाड़ी ने उनके साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज सुबह शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद श्रीमान अमित शाह।' पीटरसन ने शाह को प्रेरणादायक और दयालु बताया।

गौरतबल है कि केपी हमेशा से भारतीय पीएम के बड़े फैन रहे हैं। उन्होंने इससे पहले कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण दौर में नेतृत्व के लिए पीएम मोदी की तारीफ की थी। बता दें कि, पीटरसन को भारत में तीन दिवसीय रायसीना डायलॉग कार्यक्रम में बतौर मेहमान के रूप आमंत्रित किया गया था। निमंत्रण मिलने के एक हफ्ते के बाद, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था,

अगले हफ्ते भारत में होने वाले भू-राजनीतिक सम्मेलन में मंच साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। आमंत्रित किया जाना सम्मान की बात है। भारत की यात्रा करना हमेशा कुछ ऐसा होता है जो मुझे उत्साहित करता है।

अपने करियर के दौरान पीटरसन अक्सर इंग्लैंड टीम के साथ भारत दौरे पर आया करते थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद पीटरसन एक कमेंटेटर के तौर पर क्रिकेट के साथ जुड़े हुए हैं। वह अक्सर भारत आईपीएल और अन्य प्रमुख सीरीज में कमेंट्री करने के लिए आते रहते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications