केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) इंग्लैंड (England Cricket team) के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में जन्में बल्लेबाज ने 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया और क्रमश: 8181, 4440 व 1176 रन बनाए।
पीटरसन ने इंग्लैंड राष्ट्रीय टीम की कप्तानी भी की। पीटरसन ने आईपीएल में भी कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें दिल्ली डेयरडेविल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का नाम शामिल है। वहीं पाकिस्तान सुपर लीग में उन्होंने क्वेटा ग्लेडिएटर्स और कैरेबियाई प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया जुक्स का प्रतिनिधित्व किया।
पीटरसन अब रिटायर्ड क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी 2014 में खेला था। हाल ही में पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज ने अपने बेटे डायलन के बल्लेबाजी करते हुए कुछ वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'जैसा पिता, वैसा बेटा।'
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने इस वीडियो पर कमेंट किया, 'वाह, बिलकुल वो ही स्टाइल।'
हालांकि, पीटरसन ने बेटे डायलन का एक और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बिलकुल पिता जैसा नहीं बेटा। डायलन का हाई एल्बो मुझसे कहीं बेहतर है।'
कई दिग्गज हस्तियों ने पीटरसन द्वारा शेयर किए वीडियो पर कमेंट किया, जिसमें बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी भी शामिल हैं। सुनील शेट्टी ने कमेंट किया, 'वो बहुत अच्छा है।'
हाल ही में केविन पीटरसन ने विराट कोहली के खराब फॉर्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। पीटरसन ने कहा था, 'मेरे ख्याल से कोहली उस जगह है, जहां मैं अपने करियर में कई मौकों पर रह चुका हूं और यह अच्छा नहीं है। यह बहुत अकेलेपन वाली जगह है विशेषकर जब सभी की निगाहें आप पर होती हैं। प्रत्येक चीज में कोहली, कोहली और कोहली है। वो उतने अंधेरे में हैं। मैं बस उम्मीद कर रहा हूं कि जल्दी ये खत्म हो क्योंकि खेल को उनके रन बनाने की जरूरत है।'