CWC 2023 : 'खुद ही हार मान ली'- IND vs PAK मैच से पहले शोएब अख्तर के ट्वीट पर फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

Neeraj
Photo Courtesy: Twitter And PCB
Photo Courtesy: Twitter And PCB

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में 12वां मैच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 अक्टूबर यानी कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा, जिसका तमाम क्रिकेट फैंस के साथ-साथ पूर्व क्रिकेटर भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मैच से पहले ही दोनों देशों के क्रिकेटरों ने विजेता को लेकर अपनी भविष्वाणी करनी शुरू कर दी है। इस कड़ी में रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने मैच से पहले एक ट्वीट किया, जिसकी वजह से भारतीय फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

शुक्रवार को दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अख्तर ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह विकेट का सेलिब्रेशन मनाते हुए नजर आये और कैप्शन में उन्होंने लिखा,

कल इतिहास खुद को दोहराएगा।
अख्तर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट
अख्तर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट

इसके बाद उन्होंने एक और तस्वीर साझा की जिसमें वह एक पुराने मैच में सचिन तेंदुलकर के आउट होने का जश्न मनाते दिख रहे थे। यह ट्वीट अख्तर ने इस संदर्भ में किये थे कि आगामी मैच में पाकिस्तान, टीम इंडिया के विरुद्ध जीत दर्ज करेगी। कुछ समय बाद भारतीय फैंस ने अख्तर को इतिहास के बारे में बताते हुए उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। अख्तर ने इसके बाद तुरंत दोनों ट्वीट डिलीट कर दिए। आइये कुछ मजेदार प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें।

(भारत का समर्थन करने के लिए धन्यवाद सर।)

(पुष्टि करने के लिए शुक्रिया।)

(हाँ, ऐसा ही होगा।)

(आपके लिए अपना पसंदीदा चुनना वास्तव में कठिन लगता है। आइए मैं आपकी सहायता करता हूँ। हम भी चाहते हैं कि इतिहास दोहराया जाए।)

वर्ल्ड कप में भारत के विरुद्ध एक भी मैच नहीं जीता पाकिस्तान

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं और हर बार पाक टीम को मुँह की खानी पड़ी है। ऐसे में बाबर आज़म एन्ड कंपनी पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए जरूर दबाव महसूस करेगी। दूसरी तरफ इस बार भारतीय सरजमीं पर टूर्नामेंट खेला जा रहा है, ऐसे में टीम इंडिया घरेलू परिस्थितियों का पूरी तरह से फ़ायदा उठाएगी। इस बात में कोई शक नहीं रोहित शर्मा एन्ड कंपनी का पलड़ा भारी है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now