आईपीएल (IPL) 2023 के कार्यक्रम की घोषणा हो चुकी है और टीमों ने आगामी सत्र के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। 16वें सीजन में भी दस टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के खिलाड़ी भी कोचिंग स्टाफ के साथ तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) ने सफलता हासिल करने के लिए तीन मंत्र दिए हैं, जिसका वीडियो फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के साझा किया है।
आपको बता दें कि, केकेआर ने आईपीएल 2023 के लिए चंद्रकांत पंडित को अपना हेड कोच नियुक्त किया था। उनसे पहले ब्रेंडन मैकलम टीम के कोच हुआ करते थे लेकिन पिछले साल उन्हें इंग्लैंड टीम ने अपना टेस्ट कोच बना लिया था। इस वजह से केकेआर ने पंडित के अनुभव को देखते हुए, उन्हें यह जिम्मेदारी दी। इस बीच केकेआर टीम के कुछ खिलाड़ी आज अपने घरेलू मैदान पर 16वें सीजन की तैयारी के लिए अभ्यास करने के लिए जुटे। इस दौरान एक व्यक्ति ने कोच चंदू से पूछा, सर आज ट्रेनिंग सेशन का पहला दिन है। हमारे खिलाड़ियों के लिए कोई टिप्स?
इसके जवाब में उन्होंने कहा,
तीन ही चीज़ है। परम्परा, प्रतिष्ठा और अनुशासन।
गौरतलब है कि इसमें केकेआर के कोच चंदू ने अमिताभ बच्चन का फेमस डायलॉग बोला है जो कि साल 2000 में आई फिल्म 'मोहब्बतें' का है।
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी केकेआर
गौरतलब है कि कोलकाता ने आईपीएल इतिहास में दो बार ख़िताब जीता है। 16वें सीजन में टीम की कमान एक बार फिर से श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी। आईपीएल 2022 में टीम अंक तालिका में सातवें पायदान पर रही थी। आगामी सीजन में टीम अपने पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स के साथ भिड़ेगी जिसकी अगुवाई शिखर धवन करते हुए नजर आएंगे। दोनों टीमों के बीच यह मैच 1 अप्रैल को मोहाली में खेला जाना है।