भारतीय घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी शेल्डन जैक्सन (Sheldon Jackson) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान उम्मीद करते हुए कहा कि क्रिकेट के किस नियम में लिखा है कि 30 साल के बाद भी आप अपने देश के लिए नहीं खेल सकते? शेल्डन जैक्सन ने भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में चयन न होने और लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद नजरअंदाज होने पर इस सवाल का जवाब दिया और उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह अभी भी अपने इंडिया डेब्यू की राह देख रहे हैं और उसी को पाने के लिए लगातार मेहनत कर रहे हैं। शेल्डन जैक्सन का रणजी रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है। उन्होंने रणजी के एक सीजन में 750 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 4 बार अपने नाम किया है। भारतीय टीम में जगह तो दूर की बात है, उनका चयन पिछले कुछ सालों से भारत की 'ए' टीम में भी नहीं हुआ है।अपने क्रिकेट करियर को लेकर उन्होंने कहा कि मैं अभी 34 वर्ष का हूँ और यदि मैं किसी युवा खिलाड़ी के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन करता हूँ, तो क्रिकेट के किसी नियम में नहीं लिखा कि आपका चयन 30 की उम्र के बाद नहीं हो सकता। कौन है वो लोग जो आपको लेकर कुछ भी फैसला सुना देते हैं? क्या उन्होंने आपको कभी काबिलियत पर आँका है या कभी रणजी रिकार्ड्स पर। यदि आप सीजन दर सीजन 800-900 रन बनायेंगे, तो इसका मतलब आप फिट हैं। मैंने कई बार लोगों से सुना है कि मैं 30 से ऊपर हो चुका हूँ। यह कहाँ लिखा है कि मैं अभी भी सेलेक्ट नहीं हो सकता? तो आप कैसे मेरी काबिलियत को मेरी उम्र से आंक सकते हैं? आपको हमेशा खेल के ऊपर आँका जाना चाहिए। हाल ही में मैंने ट्विटर पर एक रिकॉर्ड देखा जिसमें मैं उन खिलाड़ियों की लिस्ट मे शामिल हूँ, जिसने 750 से अधिक रन 4 बार बनाये हैं।The only domestic player in this list who hasnt played for 🇮🇳. Covid go away so that i can do it for the 5th time , who knows may be then🇮🇳🇮🇳 https://t.co/aVdHnU1qGJ— Sheldon Jackson (@ShelJackson27) May 26, 2021शेल्डन जैक्सन को आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में जगह मिली थी। हालांकि उन्हें किसी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपने खेल और भारत के लिए खेलने की उम्मीद अभी तक नहीं छोड़ी है।