आईपीएल 2023 में कई युवा सितारे जमकर चमके। किसी ने अपनी बॉलिंग से तो किसी ने अपने बैटिंग से टूर्नामेंट में कमाल किया। इन्हीं कमाल के प्रदर्शन के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) जमकर चमके। उन्होंने आईपीएल 2023 में केकेआर को कई मैच जिताए। वहीं अब आईपीएल के बाद भी रिंकू का क्रेज बना हुआ है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक फोटो सामने आई है। जिसमें रिंकू सिंह बॉलीवुड के फेमस एक्टर और अपने किरदार कालीन भैया के नाम से मशहूर पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) से मिलते हुए नजर आए हैं।
कालीन भैया से की रिंकू सिंह ने मुलाकात
कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में रिंकू की मुलाकात कालीन भैया से हुई है। दोनों की यह मुलाकात लखनऊ में हुई है। पंकज त्रिपाठी से मिलकर रिंकू काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं इस फोटो के साथ रिंकू ने मजेदार कैप्शन लिखते हुए सभी को सावधान किया है और कहा कि कालीन भैया भी मुझे जानते हैं। रिंकू और पंकज त्रिपाठी की यह मुलाकात काफी सादगी भरे अंदाज में हुई। इस दौरान दोनों सितारे की चमक ही अलग नजर आ रही है।
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार रिंकू सिंह का बल्ला जमकर बोला था। उन्होंने इस सीजन केकेआर के लिए 14 मुकाबले खेलते हुए 474 रन बनाए। पूरे सीजन में रिंकू कई मैचों में अपनी टीम के लिए संकटमोचक का काम किया। आईपीएल 2023 में जब भी केकेआर मुश्किल में नजर आई रिंकू बल्लेबाजी के लिए आए और टीम को मुश्किल से निकाला है। इस सीजन रिंकू ने गुजरात के खिलाफ लीग चरण के एक मुकाबले में मैच के आखिरी ओवर में यश दयाल की बॉलिंग पर लगातार 5 छक्के जड़ केकेआर को असंभव दिख रही जीत को संभव कर दिखाया था। इस मैच के बाद से रिंकू लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।