आईपीएल (IPL) 2022 को शुरू होने में अभी कुछ दिनों का समय बाकी है लेकिन उससे पहले सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ रहे हैं। इसी क्रम में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) का नाम भी जुड़ गया है, जो अपनी टीम से जुड़ चुके हैं। केकेआर ने इस ऑलराउंडर को मेगा ऑक्शन से पहले 8 करोड़ की बड़ी रकम में रिटेन किया था।
पिछले सीजन वेंकटेश अय्यर लगभग सभी के लिए अनजान थे लेकिन केकेआर ने दूसरे चरण में इनको बतौर ओपनर मौका दिया और यह कदम फ्रेंचाइजी के लिए बहुत ही कारगर साबित हुआ। अय्यर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया।
फ्रेंचाइजी ने अपने स्टार खिलाड़ी का स्वागत करते हुए इंस्टाग्राम हैंडल में तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा,
इंदौर से आया हमारा नाइट
वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने पिछले सीजन महज 20 लाख की राशि में अपने साथ शामिल किया था लेकिन इस बार 40 गुना अधिक राशि खर्च कर उन्होंने इस खिलाड़ी को रिटेन किया। पिछले सीजन अय्यर ने 10 मैचों में 41.11 की औसत और 128.47 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाये थे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली थी। वहीं उन्होंने गेंद के साथ 3 विकेट भी चटकाए थे।
आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के मैचों का कार्यक्रम
· 26 मार्च, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (वानखेड़े स्टेडियम)
· 30 मार्च, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (डी०वाई० पाटिल स्टेडियम)
· 1 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स, शाम 7:30 बजे (वानखेड़े स्टेडियम)
· 6 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे (एमसीए स्टेडियम)
· 10 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, दोपहर 3:30 बजे (ब्रेबोर्न स्टेडियम)
· 15 अप्रैल, सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (ब्रेबोर्न स्टेडियम)
· 18 अप्रैल, राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (ब्रेबोर्न स्टेडियम)
· 23 अप्रैल, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस, दोपहर 3:30 बजे (डी०वाई० पाटिल स्टेडियम)
· 28 अप्रैल, दिल्ली कैपिटल्स्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (वानखेड़े स्टेडियम)
· 2 मई, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, शाम 7:30 बजे (वानखेड़े स्टेडियम)
· 7 मई, लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (एमसीए स्टेडियम)
· 9 मई, मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे (डी०वाई० पाटिल स्टेडियम)
· 14 मई, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे (एमसीए स्टेडियम)
· 18 मई, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, शाम 7:30 बजे (डी०वाई० पाटिल स्टेडियम)