'बहुत ज्यादा पैसे युवा क्रिकेटर्स को भटका सकते हैं', केएल राहुल ने बताई बड़ी वजह

India Training Session
KL Rahul, Indian Cricket Team (Image - Getty)

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का मानना है कि युवा क्रिकेटर्स के लिए एक बड़ा और आकर्षक कॉन्ट्रैक्ट बड़ी व्याकुलता का कारण बन सकता है। केएल राहुल का कहना है कि युवा क्रिकेटर्स को जब महंगे या ज्यादा पैसे वाले कॉन्ट्रैक्ट मिलते हैं तो उनका ध्यान उनके करियर से भटक सकता है। ऐसा खासतौर पर तब होता है, जब उनके पास कोई गाइड यानी मार्गदर्शन करने के लिए नहीं होता है।

केएल राहुल ने 'द रणवीर शो' पर बात करते हुए इस मुद्दे पर कहा कि,

"बहुत जल्दी, बिना किसी अच्छे मार्गदर्शन के बहुत ज्यादा पैसा मिलने से खिलाड़ी के मन भटक सकता है। मुझे जल्दी बहुत ज्यादा पैसा नहीं मिला था। मेरे करियर में सबकुछ स्टेप बाय स्टेप हुआ है। मैंने अपनी शुरुआत धीरे-धीरे की थी और एक बेसिक कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए भी काफी सालों तक क्रिकेट खेला था।"

बड़ा कॉन्ट्रैक्ट देखकर भटका था मेरा दिमाग: केएल राहुल

इसके आगे बात करते हुए केएल राहुल ने अपने करियर के पहले बड़े कॉन्ट्रैक्ट के बारे में बात करते हुए बताया कि, शुरुआत में ज्यादा पैसे देखकर उनका दिमाग भी भटक गया था, लेकिन उन्हें जल्द ही इसका एहसास हो गया था।

"मुझे मेरा पहला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट 2018 में मिला था, जब शायद मैं 25 या 26 साल का था। उस वक्त से अब तक मेरे करियर में कुछ उतार-चढ़ाव आए थे, और ये आपको बहुत कुछ सिखाते हैं। इससे आपका दिमाग पहले से कहीं ज्यादा संतुलित हो जाता है। यहां तक कि शुरुआत में, मेरा दिमाग भी अपने पहले बड़े चेक को देखकर असंतुलित हो गया था, लेकिन मुझे बहुत जल्दी इसका एहसास हुआ और मैंने खुद को शांत किया।"

आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए कप्तानी करने वाले केएल राहुल ने कहा कि, किसी भी युवा क्रिकेटर के शुरुआती दौर में एक मेंटर का होना काफी जरूरी होता है। इससे उन्हें करियर को सही तरीके से आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि,

"आप दुनिया के सामने बड़े होते हो और आगे बढ़ते हो। आपके हर एक पल में, हर एक एक्शन और आपके मुंह से निकले हर एक शब्द को आंका जाता है, और इसलिए आप हमेशा दबाव में होते हैं। आप इसे महसूस करते हैं। किसी को आपसे यह कहने की जरूरत नहीं है।"

राहुल ने इसके आगे कहा कि,

"कम से कम क्रिकेट की दुनिया में अगर आप भाग्यशाली हैं, तो आपके पास एक मेंटर होता है, जो आपकी युवा अवस्था यानी 17 या 18 साल की उम्र में सही तरीके से आपका मार्गदर्शन कर सकते हैं। वो आपको इंटरनेशनल लेवल के लिए तैयार करते हैं ताकि आप इंटरनेशनल क्रिकेट या आईपीएल का दबाव झेल पाएं। मेरे पास कोई मेंटर नहीं था, इसलिए मुझे सबकुछ खुद से ही सीखना पड़ा।"

आपको बता दें कि, केएल राहुल ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 11 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 274 रन बनाए थे। आरसीबी के खिलाफ खेले गए सीजन के दूसरे मैच में केएल राहुल चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।

Quick Links

Edited by Rahul