भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल होने की वजह से एक्शन से दूर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए टेस्ट मुकाबले के बाद राहुल ने अपने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत बताई थी, जिसके चलते वह बचे हुए सभी मैचों से बाहर हो गए थे। अब उनके आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलने की संभावना है। इसके लिए दाएं हाथ का स्टाइलिश बल्लेबाज जमकर मेहनत भी कर रहा है, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर सामने आई जिम सेशन की तस्वीरों में देखने को मिली।
राहुल हाल ही में लंदन से अपना मेडिकल चेक-अप करवा कर भारत लौटे हैं। इन दिनों वह बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं।
बुधवार को दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। इन तस्वीरों वह जिम में अलग-अलग तरह के वर्कआउट करते दिखे। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,
हाय।
गौरतलब है कि केएल राहुल आईपीएल के 17वें सीजन में एक बार फिर से लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते दिखेंगे। आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल आईपीएल के आगामी सीजन के आगाज से पहले पूरी तरह से फिट होने के लिए एनसीए में रिहैब पूरा करेंगे। पूरी उम्मीद है कि लखनऊ के कप्तान को आईपीएल में खेलने के लिए एनसीए से मंजूरी मिल जाएगी।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि यह कोई बड़ी चोट नहीं थी, लेकिन वह 100 फीसदी फिट महसूस नहीं कर रहे थे और कोई बड़ा जोखिम नहीं लेना चाहते थे। इसलिए, उन्होंने इंग्लैंड सीरीज से हटने का फैसला लिया। वह चेक-अप के लिए लंदन गए थे और अब वह ठीक हैं।
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स अपने सफर का आगाज 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से करेगी। इसके बाद टूर्नामेंट के पहले फेज में लखनऊ अपने अगले तीन मैच पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के विरुद्ध क्रमश: 30 मार्च, 2 अप्रैल, 7 अप्रैल को खेलेगी।