IPL 2023 से बाहर हुए केएल राहुल, मुंबई के लिए जल्द होंगे रवाना -  रिपोर्ट्स

Rahul
Photo Courtesy : IPL Twitter
Photo Courtesy : IPL Twitter

लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल (IPL 2023) के इस सीजन में आगे खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ हुए मुकाबले में केएल राहुल को पैर में गंभीर चोट लगी थी और बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों से पता चला है कि केएल राहुल आज होने वाले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ मुकाबले में टीम के साथ बने रहेंगे और कल वह मुंबई के लिए रवाना होंगे। मुंबई में राहुल के स्कैन्स और बाकी औपचारिक उपचार बीसीसीआई की देख रेख में होंगे।

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार बीसीसीआई ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया है कि, 'केएल राहुल फिलहाल टीम के साथ लखनऊ में है लेकिन वह बुधवार को सीएसके के खिलाफ मैच देखने के बाद गुरुवार को कैंप छोड़ देंगे। उनका स्कैन मुंबई में बीसीसीआई द्वारा नामित चिकित्सा सुविधा में किया जाएगा। उनका और जयदेव उनादकट की चोट का मामला बीसीसीआई की देख रेख में होगा। चूंकि राहुल टेस्ट टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं और आईपीएल के बाद होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को ध्यान में रखते हुए यही समझदारी होगी कि वह आगामी मैचों में आईपीएल में हिस्सा न ले।'

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नहीं खेलेंगे केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी और उनकी ये इंजरी काफी ज्यादा गहरी है और इसी वजह से वो सीएसके के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। केएल राहुल अभी भी लखनऊ में ही हैं लेकिन वो बुधवार को होने वाले मैच का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह पर क्रुणाल पांड्या लखनऊ की कप्तानी करेंगे। पिछले मुकाबले में भी राहुल के स्थान पर क्रुणाल पांड्या ने कप्तानी की थी।

Quick Links