भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) लगभग तीन महीनों से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि केएल राहुल आईपीएल (IPL 2023) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। ये वहीं मुकाबला था जो विराट कोहली की गौतम गंभीर और नवीन-उल-हक के साथ हुई झड़प को लेकर काफी चर्चा में रहा था।
इस मैच में केएल राहुल की जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इसके चलते बाद में उन्हें टूर्नामेंट बीच में ही छोड़कर लंदन में सर्जरी के लिए जाना पड़ा था। सर्जरी के बाद से राहुल बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपना रिहैब पूरा करने में व्यस्त हैं और जमकर मेहनत कर रहे हैं। इस इंजरी के चलते उन्होंने कई अहम मैच भी मिस किये हैं जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है। मौजूदा समय में भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर भी उन्हें टीम से बाहर रखा गया है।
17 जुलाई, सोमवार को केएल राहुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाजी करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ फ्लिक शॉट्स और डिफेंस शॉट्स खेले। फैंस उनको बल्लेबाजी करता देख काफी खुश हैं और उनके जल्दी से ठीक होने की कामना कर रहे हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है कि राहुल आगामी वर्ल्ड कप 2023 से पहले पूरी तरफ से फिट होकर टीम में वापसी कर लेंगे।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार केएल राहुल के भारत के आयरलैंड दौरे और एशिया कप में टीम का हिस्सा होने के चांस बेहद कम हैं। रिपोर्ट में यह बताया गया है कि इस फैसले पर विचार करने के लिए टीम के मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर जल्द ही कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से मिलेंगे जिसके लिए वह जल्द वेस्टइंडीज रवाना होंगे।