भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने यह माना है कि पिछले एक साल में सोशल मीडिया पर हुई उनकी आलोचना और ट्रोलिंग ने उन्हें परेशान किया है। केएल राहुल का फॉर्म पिछले 1 साल से बेहद ही खराब रहा है उन्हें लगातार कई मौके मिले लेकिन वह अपनी काबिलियत के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनके खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें पहले उप-कप्तानी और फिर टीम में से भी जगह गंवानी पड़ी। उन्होंने एक पॉडकास्ट के बारे में सोशल मीडिया से पड़ने वाले प्रभाव को लेकर अपनी बातचीत सभी के सामने रखी।
केएल राहुल ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'यह कुछ ऐसा है, जो मुझे कभी-कभी परेशान करती है और मुझे ही नहीं बाकी खिलाड़ियों को भी फर्क पड़ता है। यह एक ऐसा वक्त होता है जब एक खिलाड़ी को सबसे ज्यादा सपोर्ट की जरूरत होती है। लेकिन जभी लोगों को लगता है कि उनके पास खिलाड़ियों को कहने की कुछ भी ताकत है और वह अपनी मर्जी से कुछ भी कह सकते हैं। यह देखते हुए भी कि उस व्यक्ति पर क्या गुजर रहा है। हम खिलाड़ियों में से कोई नहीं चाहता कि ख़राब खेल दिखाए क्योंकि यही हमारा जीवन है और यही हम करते हैं। मैंने पहले भी कहा है कि क्रिकेट के अलावा मुझे कुछ नहीं मालूम।'
केएल राहुल ने अपने भावुक बयान को जारी रखा और आगे कहा कि, 'मैं केवल यही करता हूं। कोई यह क्यों मानेगा कि मैं अपने खेल को लेकर गंभीर नहीं हूं या मैं पर्याप्त मेहनत नहीं कर रहा हूं? और दुर्भाग्य से खेलों में कोई संबंध नहीं है। जैसे मैंने कहा कि आप कड़ी मेहनत कर सकते हैं, जैसे मैं कड़ी मेहनत करता हूं लेकिन परिणाम मेरे अनुसार नहीं आये।' केएल राहुल फ़िलहाल आईपीएल से भी बाहर हो गए हैं और उन्होंने अपनी सर्जरी भी करवा ली है। हाल ही में उन्होंने अपनी पोस्ट सर्जरी की फोटोज और जानकारी साझा की थी।