विराट कोहली (Virat Kohli) का देश के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है। भले ही वो आईपीएल (IPL) में आरसीबी के लिए खेलते समय अपना सौ प्रतिशत दें लेकिन भारत की जर्सी में खेलने का अनुभव सबसे अलग है और कोहली कई बार भारतीय जर्सी की तरफ अपना प्रेम जता चुके हैं। देश के लिए उनका यही जुनून उन्हें खेल के प्रति समर्पित बनाता है। एक बार फिर से कोहली की देश के प्रति भावना का उदाहरण देखने को मिला है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के पहले कोहली ड्रेसिंग रूम में थे। उसी वक्त कोहली के कुछ फैंस आरसीबी, आरसीबी के नारे लगाकर उनका ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे थे। इसे सुनकर कोहली ने अपनी जर्सी में बने भारत के लोगों की तरफ इशारा किया। उनका कहना था कि आरसीबी के लिए नहीं बल्कि भारत के लिए चियर करो। इस पूरे वाकये की वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बता दें, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में 6 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन टी20 की सीरीज में 1-1 से बराबरी की। बारिश के कारण यह मैच देरी से शुरु हुआ था और दोनों टीम को खेलने के लिए आठ-आठ ओवर मिले। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धुआंधार पारी खेली और 90 रन बनाए। हालांकि भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने कमाल की गेंदबाजी की। अपने दो ओवर के स्पेल में उन्होंने 13 रन देकर 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरु से ही अटैकिंग मोड में दिखी। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने तेजी से रन बटोरने शुरु किए पर केएल 10 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे छोर से विकेट आउट होते रहे लेकिन रोहित ने कमान संभाले रखी और 20 गेंदो में 46 रन बना दिए। आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों में दिनेश कार्तिक ने एक छक्का और एक चौका मारा और 4 गेंद शेष रहते ही भारत ने यह मैच 6 विकेटों से जीत लिया।