Lakshmipathy Balaji praises Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से कम समय में ही दुनिया भर के दिग्गजों को अपना कायल बना लिया है और कुछ तो उन्हें ऑल टाइम ग्रेट भी मानने लगे हैं। इस बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी का भी बयान आया है और उनका मानना है कि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम के बाद बुमराह एशिया से आने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। बालाजी का मानना है कि बुमराह अगले दशक में कई बड़ी उपलब्धियों को अपने नाम कर सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए अपने डेब्यू के बाद से लगातार कामयाबी हासिल की और फिर उन्हें 2016 में टीम इंडिया में मौका मिला। हालांकि, पहले उनके बारे में कहा जाता था कि वह सिर्फ सीमित ओवरों के फॉर्मेट में ही सफल होंगे लेकिन उन्होंने ऐसी धारणा रखने वालों को गलत साबित किया और 2018 में टेस्ट डेब्यू के बाद से लाल गेंद से कई जबरदस्त प्रदर्शन किए। मौजूदा समय में उन्हें तीनों ही फॉर्मेट का माहिर गेंदबाज माना जाता है।
बालाजी ने बताईं वसीम अकरम और जसप्रीत बुमराह में समानताएं
लक्ष्मीपति बालाजी ने उल्लेख किया कि किस तरह वसीम अकरम ने अपने करियर के दौरान दिग्गज का दर्जा हासिल किया और ठीक उसी तरह जसप्रीत बुमराह भी महान सकते हैं। उन्होंने इन दोनों गेंदबाजों के बीच समानताओं का भी जिक्र किया। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए, पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा:
"वसीम भाई, महानतम। बुमराह हमारे महाद्वीप में उनके बाद ही अगले सर्वश्रेष्ठ हैं। मुझे लगता है कि बुमराह के लिए अगले दशक में महानता का पीछा करने का यह सही समय है, खासकर अगर वह अकेले दम पर भारत को यह वर्ल्ड कप दिला सकते हैं। उन दोनों के लक्षण समान हैं, उन्होंने तेज गेंदबाजी की गतिशीलता को बदल दिया है। उनके ऊपरी शरीर मजबूत हैं और उनका फॉलो-थ्रू भी ना के बराबर है।"
बालाजी ने आगे बात करते हुए बुमराह को सम्पूर्ण गेंदबाज बताया और कहा:
"बुमराह अभी सबसे सम्पूर्ण तेज गेंदबाज है। उन्हें देखो, कोई भी फॉर्मेट हो, फर्क नहीं पड़ता। नई गेंद से भी वह काम करके देंगे। पुरानी गेंद से शानदार रिवर्स कराते हैं। सीमित ओवरों के गेम में बीच के ओवर, उनकी विविधताएं और उनके प्रदर्शनों की सूची उन्हें विकेट लेने वाला खिलाड़ी बनाती है, ना कि कोई ऐसा व्यक्ति जो सिर्फ रनों को रोकता है।"
गौरतलब हो कि जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज गेंदबाज आक्रमण के तीनों हो फॉर्मेट में लीडर हैं और उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से कई मैच जितवाए हैं। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भी वह दो बार प्लेयर ऑफ द मैच रह चुके हैं और सुपर 8 स्टेज में उनकी भूमिका काफी अहम रहने वाली है।