दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर ने कोच पद के आवेदन से नाम लिया वापस, मुख्य कारण बताया

Rahul
South Africa Training Session
लांस क्लूजनर SA20 लीग में डरबन सुपरजायन्ट्स टीम के कोच हैं

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर लांस क्लूजनर (Lance Klusener) ने राष्ट्रीय टीम के वाइट बॉल कोच के पद के आवेदन से अपना नाम वापस ले लिया है। तीन हफ्ते पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने छह उम्मीदवारों का इंटरव्यू राष्ट्रीय टीम के वाइट बॉल कोच के पद के लिए लिया था लेकिन लांस क्लूजनर इस प्रक्रिया से अपना नाम हटा लिया और उन्होंने इसका कारण दुनिया भर में चल रही टी20 लीग की कई टीमों की कोचिंग करना बताया है। लांस क्लूजनर फ़िलहाल दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रही नई टी20 लीग (SA20) में डरबन सुपरजायन्ट्स टीम के कोच है।

लांस क्लूजनर के हटने से अब पांच उम्मीदवार इस पद के लिए रह गए, जिसमें मौजूदा अंतरिम कोच मालिबोंग्वे मकेटा, पूर्व राष्ट्रीय सहायक कोच एड्रिअन ब्रिएल, फ्रैंचाइज़ी के अनुभवी व अंडर 19 टीम के कोच शुक्री कोनार्ड, टाइटन्स टीम के पूर्व कोच रॉब वाल्टर और अंत में वेस्टइंडीज के पूर्व डायरेक्टर ऑफ़ क्रिकेट रिचर्ड पैबस का नाम शामिल है। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट फॉर्मेट और लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच चुनने का फैसला किया है। टेस्ट कोच देश में होने वाली फर्स्ट क्लास क्रिकेट पर अपनी पैनी नजर रखेगा, जबकि वाइट बॉल कप्तान केवल लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट के मैचों को महत्व देगा।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका इस महीने के मध्य में राष्ट्रीय टीम के नए वाइट बॉल कप्तान की घोषणा कर देगा। क्योकि इस महीने के अंत में दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने घरेलू मैदानों पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी। क्लूजनर के हटने से टीम के मौजूदा अंतरिम कोच मालिबोंग्वे मकेटा के लिए आसानी हो गई है और उम्मीद की जा रही है कि उनके नाम पर ही मुहर लग सकती है।

आपको बता दें कि लांस क्लूजनर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान टीमों की कोचिंग की हुई है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 49 टेस्ट और 179 वनडे मैचों में शिरकत की हुई है।

Quick Links

Edited by Rahul