भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला शुरू हो चुका है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम में एक बदलाव किया है। मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को आराम देकर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को शामिल किया गया लेकिन शमी की गेंदबाजी मैच की शुरुआत में साधारण रही। उन्होंने मेहमान टीम के बल्लेबाजों को आराम से रन दिए, जिसमें एक्स्ट्रा रन भी ज्यादा रहे और वह अपनी लय नहीं पकड़ पाए। आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने इस सीरीज के पहले दो मैच खेले उसके बाद इंदौर टेस्ट मैच में रेस्ट दे दिया गया, जिसपर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बड़ी चिंता जताते हुए बड़ी बात बोली है।
सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान इस सन्दर्भ में कहा कि, 'मोहम्मद शमी को आराम देने का फैसला सही नहीं था। आपके पास दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच 8 दिन का लम्बा ब्रेक था। उन्होंने इस मैच की शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी नहीं की है। मुझे ऐसा लगता है कि मोहम्मद शमी उस किस्म के गेंदबाज है जो लय में गेंदबाजी करना पसंद करते हैं और उन्हें तीसरे मैच में आराम नहीं देना चाहिए था। जरुरी यह कि आप गेंदबाजी करते हुए ही अपनी मासपेशियाँ को मजबूत करते हैं न कि जिम करते हुए।'
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी ने आज पारी की शुरुआत करते हुए पहला ओवर किया, जिसमें उन्होंने कुल 10 रन लुटाये। इन 10 रनों में 5 रन अतिरिक्त के रूप में आये, जिसपर सुनील गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा की आलोचना की। हालांकि मोहम्मद शमी ने इसके बाद अपनी लय वापस हासिल की और 8 ओवर में 2 मेडन ओवर करते हुए 14 रन देकर 1 बड़ा विकेट भी हासिल किया। मोहम्मद शमी ने मार्नस लैबूशेन को क्लीन बोल्ड करते भारत को दूसरी सफलता दिलाई है।