सुरेश रैना की फ्लॉप बल्लेबाजी लेकिन टीम को मिली जबरदस्त जीत, NZ के दिग्गज बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी

Rahul
Photo Courtesy : Legends League Cricket 2023
Photo Courtesy : Legends League Cricket 2023

रांची के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2023) का तीसरा मुकाबला साउदर्न सुपर स्टार्स और अर्बनराइजर्स हैदराबाद (SNSS vs URH) के बीच खेला गया। साउदर्न सुपर स्टार्स टीम के कप्तान रॉस टेलर (Ross Taylor) ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्बनराइजर्स ने मार्टिन गप्टिल और योगेश नागर की तूफानी पारी के चलते 156 रन बनाये, जिसके जवाब में साउदर्न टीम केवल 143 रनों पर सिमट गई और सुरेश रैना के नेतृत्व में हैदराबाद टीम ने जीत हासिल की।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी मार्टिन गप्टिल और ड्वेन स्मिथ ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। स्मिथ 15 रन बनाकर आउट हुए तो उनके तुरंत बाद गुरकीरत सिंह मान भी पहली गेंद पर पवेलियन लौट गए। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना फ्लॉप रहे और 10 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। मध्यक्रम में पीटर ट्रेगो ने 17 स्टुअर्ट बिन्नी ने 23 और अंत में योगेश नागर के बेहतरीन 40 रन के चलते अर्बनराइजर्स की टीम 150 के पार अपना स्कोर पहुंचा पाई। सुरेश रैना की टीम 19.2 ओवर में 156 रनों पर ढेर हो गई।

लक्ष्य के जवाब में साउदर्न सुपर स्टार्स की शुरुआत बेहद खराब रही। 10 रनों के भीतर टीम ने अपने 2 विकेट गंवा दिए। दोनों सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर और उपुल थरंगा 5-5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन तीसरे विकेट के लिए दिलशान मुनावीरा और श्रीवत्स गोस्वामी ने अच्छी साझेदारी की गोस्वामी 18 रन बनाकर आउट हुए तो उनके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान रॉस टेलर मात्र 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुनावीरा भी 43 रन की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को बीच मझदार में छोड़ गए।

मैच के अंतिम ओवरों में मनविंदर बिसला ने 18 रन, राजेश बिश्नोई ने 11 रन, पवन नेगी ने 10 रन और सुरंगा लकमल ने 11 रन की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलवाने की भरपूर कोशिश की लेकिन पवन सुयाल व बिन्नी की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते हैदराबाद टीम को 13 रनों की जबरदस्त जीत मिली।

Quick Links