IPL 2024 के मिनी ऑक्शन में न्यूजीलैंड के 14 खिलाड़ियों पर बरसेंगे पैसे, जानें कौन-कौन से दिग्गज हैं लिस्ट में शामिल 

Neeraj
लोकी फर्ग्युसन इकलौते ऐसे कीवी खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रूपये है
लॉकी फर्ग्युसन इकलौते ऐसे कीवी खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रूपये है

आईपीएल (IPL 2024) के 17वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। आगामी सीजन के लिए 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन का आयोजन होना है। दुबई में होने वाले इस ऑक्शन में कुल 333 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा। सभी फ्रेंचाइजियों की कोशिश ऑक्शन में उपयोगी खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी टीम को बेहतर बनाने की होगी।

सभी टीमों को मिलाकर कुल 77 स्लॉट खाली हैं, जिसमें 30 विदेशी स्लॉट हैं। सभी टीमों की बची हुई पर्स मनी कुल 262 करोड़ 95 लाख रूपये है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी है, जिनके पास 38 करोड़ 15 लाख की पर्स मनी बची हुई है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में सबसे अधिक कुल 12 स्लॉट खाली हैं।

IPL 2024 की नीलामी में नाम दर्ज करवाने न्यूजीलैंड के खिलाड़ी और उनका बेस प्राइस

आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में न्यूजीलैंड के 14 खिलाड़ियों ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाया है। ऑक्शन में सभी की नजरें रचिन रविंद्र के ऊपर रहेंगी, जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन किया था। उन्होंने 10 मैचों में 64.22 की औसत से 578 रन बनाये थे। रविंद्र ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रूपये रखा है।

न्यूजीलैंड की ओर से टूर्नामेंट में धमाल मचाने वाले डैरिल मिचेल ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रूपये रखा है। लॉकी फर्ग्युसन इकलौते ऐसे कीवी खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रूपये है।

मिनी ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वाले न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:

लोकी फर्ग्युसन (2 करोड़ रूपये), कॉलिन मुनरो (1.5 करोड़ रूपये), जेम्स नीशम (1.5 करोड़ रूपये), टिम साउदी (1.5 करोड़ रूपये), डैरिल मिचेल (1 करोड़ रूपये), माइकल ब्रेसवेल (1 करोड़ रूपये), काइल जेमिसन (1 करोड़ रूपये), एडम मिल्ने (1 करोड़ रूपये), ईश सोढ़ी (75 लाख रूपये), फिन एलेन (75 लाख रूपये), मैट हेनरी (75 लाख रूपये), रचिन रविंद्र (50 लाख रूपये), मार्क चैपमैन (50 लाख रूपये), विलियम ओ'रूर्के (20 लाख रूपये)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now