इरफान पठान के नेतृत्व में खेलने उतरेंगे पूर्व दिग्गज खिलाड़ी, अहम टी20 लीग में लेंगे हिस्सा

Photo Courtesy : Legends League Cricket
Photo Courtesy : Legends League Cricket

आईसीस क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC CWC 2023) के फाइनल (IND vs AUS) से एक दिन पहले क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भारत में होने वाली लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2023) में हिस्सा लेने वाले है। शनिवार, 18 नवम्बर से रांची में शुरू हो रही इस टी20 लीग में देश-विदेश के पूर्व खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पहला मुकाबला गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) और इरफान पठान (Irfan Pathan) के नेतृत्व वाली भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) के बीच खेला जायेगा। बता दें कि पिछले सीजन में इन्हीं दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था जिसमें इंडिया कैपिटल्स ने बाजी मारी थी।

Ad

भीलवाड़ा किंग्स की टीम में इरफान पठान के अलावा उनके भाई युसूफ पठान भी मौजूद रहेंगे तो शेन वॉटसन और तिलकरत्ने दिलशान जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी होंगे। भीलवाड़ा किंग्स में वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस, क्रिस्टोफर बर्नवेल खेलते नजर आयेंगे, तो आयरलैंड से विलियम पोर्टरफील्ड और टिम मुर्ताघ शामिल रहेंगे। श्रीलंका से दिलशान के अलावा धमिका प्रसाद और जिम्बाब्वे से सोलोमन मिरे व प्रोसपर उत्साया हिस्सा लेंगे। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रायन साइडबोटम भी इस टीम का हिस्सा होंगे।

भारतीय खिलाड़ियों में इरफ़ान पठान का साथ उनके बड़े भाई के अलावा पीनल शाह, राहुल शर्मा, जेसल केरिया, अनुरीत सिंह और इकबाल अब्दुल्लाह मौजूद रहेंगे। भीलवाड़ा किंग्स का सफ़र कल से होने वाले पहले मैच से शुरू होगा तो अंतिम मुकाबला अर्बनराइजर्स के साथ 1 दिसंबर को खेलेगी।

आपको बता दें कि एलएलसी टूर्नामेंट के सभी मैच 5 मैदानों पर खेले जायेंगे, जिसमें रांची, देहरादून, जम्मू, विशाखापत्तनम और सूरत का नाम शामिल है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 9 दिसंबर को आयोजित होगा।

लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के लिए भीलवाड़ा किंग्स का पूरा स्क्वाड

इरफान पठान (कप्तान), युसूफ पठान, शेन वॉटसन, तिलकरत्ने दिलशान, विलियम पोर्टरफील्ड, लेंडल सिमंस, सोलोमन मिरे, क्रिस्टोफर बर्नवेल, पीनल शाह, रायन साइडबोटम, टिम मुर्ताघ, प्रोसपर उत्साया, धमिका प्रसाद, राहुल शर्मा, जेसल केरिया, अनुरीत सिंह और इकबाल अब्दुल्लाह।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications