LPL 2023 : बाबर आजम की धीमी पारी से टीम को मिली हार, अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने खेली जबरदस्त पारी

Photo Courtesy : Lanka Premier League 2023
Photo Courtesy : Lanka Premier League 2023

लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League 2023) में खेले गए कल के मुकाबले में कोलोंबो स्ट्राइकर्स (Colombo Strikers) को जाफना किंग्स (Jaffna Kings) के द्वारा करारी हार मिली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलोंबो स्ट्राइकर्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाये। इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को हासिल जाफना किंग्स ने 14.3 ओवर में ही कर लिया और इस दौरान टीम के केवल 4 ही विकेट गिरे। जाफना किंग्स के युवा स्पिनर डूनिथ वेलालगे को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर कोलोंबो स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसल किया समाली बल्लेबाज पथुम निशंका और बाबर आजम ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और पहले 7 ओवर में 57 रन जोड़े। पथुम निशंका 25 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हो गए तो दूसरे छोर पर बाबर आजम धीमी पारी खेलते रहे। पिछले मैच में ताबड़तोड़ शतक जमाने वाले बाबर आजम ने 21 गेंदों पर केवल 24 रन बनाये। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये लहिरू उडारा ने भी 29 रनों का योगदान दिया तो निचले क्रम में मोहम्मद नवाज 27 और चमिका करुनारत्ने ने 21 रनों की नाबाद पारी खेली।

कोलोंबो ने निर्धारित 20 ओवर में 146 रन बनाये और जाफना के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जाफना किंग्स के लिए डूनिथ वेलालगे और दिलशान मदुशंका ने 2-2 विकेट लिए वेलालगे ने अपने 3 ओवर के स्पेल में 9 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये और उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।

जाफना किंग्स के बल्लेबाजों ने धमाकेदार आगाज किया। सलामी बल्लेबाज निशान मदुश्का और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 58 रनों की तूफानी साझेदारी की। गुरबाज ने 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 21 गेंदों पर 39 रन बनाये, जबकि मदुश्का ने 46 रनों की अहम पारी खेली। तेज शुरुआत मिलने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने छोटे-छोटे योगदान दिए। चरिथ असलंका ने 12, थिसारा परेरा ने 17 और ताऊदी हृदोय ने 14 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 33 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now